Post Page Advertisement [Top]


दिसंबर के पहले पखवाड़े में रेकॉर्ड उछाल के साथ 20,000 डॉलर के स्तर पर पहुंचे बिटकॉइन में अब उससे भी ज्यादा तेजी से गिरावट आ रही है।शुक्रवार शाम को महज 10 मिनट के भीतर इसमें 1,000 डॉलर से अधिक की गिरावट आई और यह 11,000 डॉलर से नीचे जा पहुंचा। इससे पहले पूरे दिन के कारोबार में बिटकॉइन 14,000 से लेकर 12,000 के स्तर तक आ पहुंचा था। हालांकि अब एक बार फिर से संभलते हुए बिटकॉइन फिलहाल 12760.10 अमेरिकी डॉलर यानी 7,80,133 रुपये के स्तर पर है।

हालांकि यह पहला मामला नहीं है, जब बिटकॉइन में इतनी अप्रत्याशित तेजी से गिरावट या उछाल देखने को मिली है। इससे पहले भी बिटकॉइन इस साल एक दिन में 6 बार 30 फीसदी से अधिक गिरावट झेल चुका है। हालांकि क्रिप्टोकरंसी ट्रेडिंग के एक्सपर्ट्स की मानें तो इसमें गिरावट उतनी तेजी से नहीं होती, जिनकी उछाल मिलती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक मोटा आंकड़ा यह है कि 7 गुना इजाफे के बाद करीब दो गुनी गिरावट बिटकॉइन में आती है।

बिटकॉइन की ट्रेडिंग? इसलिए मंजूरी नहीं

इस साल की शुरुआत में 1,000 अमेरिकी डॉलर से कम पर कारोबार कर रही इस क्रिप्टोकरंसी की कीमत में जमकर इजाफा हुआ और इसी रविवार को यह आंकड़ा 19,666 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि रविवार के बाद से ही बिटकॉइन का लुढ़कना जारी है। शुक्रवार को बिटकॉइन में 20 फीसदी से अधिक की गिरावट आई और फिलहाल यह 12,560 डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एक दिन के कारोबार की बात करें तो बिटकॉइन में बीते तीन महीनों में आई यह सबसे बड़ी गिरावट है। एक सप्ताह के कारोबार में बिटकॉइन में 2013 के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट हो सकती है। क्रिप्टोकम्पेयर वेबसाइट के फाउंडर और चीफ ऐग्जिक्युटिव ने कहा, 'साल की समाप्त के दौर में ज्यादातर इन्वेस्टर अपना मुनाफा निकालना चाहते हैं। यही वजह है कि क्रिसमस और न्यू इयर से पहले बिटकॉइन में तेज गिरावट का दौर देखने को मिल रहा है।'

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]