Post Page Advertisement [Top]



घर का सपना देख रहे लोगों से लाखों रुपये लेकर बैठे बिल्डर्स पर अब बैंकों की गाज गिर रही है। कई बड़े बिल्डर्स के तो हेडक्वॉर्टर तक बिकने जा रहे हैं। मुंबई के बड़े डिवेपलर्स का कलानगर, बांद्रा (ईस्ट) स्थित हेडक्वॉर्टर RNA कॉर्पोरेट पार्क की अगले महीने नीलामी होगी। इलाहाबाद बैंक को कंपनी से 88.08 करोड़ रुपये की वसूली करनी है।

यह प्रॉपर्टी सबर्बन कलेक्टर ऑफिस के पास है और इसमें RNA के मैनेजिंग डायरेक्टर अनुभव अग्रवाल का कॉर्पोरेट ऑफिस है। बैंक ने अपने बेबसाइट पर प्रॉपर्टी बिक्री को लेकर एक नोटिस दिया है।

मुंबई पुलिस के इकनॉमिक ऑफेंसेज विंग (EOW) में डिवेलपर्स के खिलाफ केस दर्ज है। फ्लैट बायर्स से पैसे लेने के बावजूद फ्लैट नहीं देने की वजह से कंपनी के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज कराए गए थे। कलिना प्रॉजेक्ट में 150 बार्यस को वादे के मुताबिक फ्लैट नहीं देने की वजह से पहला केस दर्ज किया गया। इसके बाद जून में RNA डिवेलपर्स की सहयोगी कंपनी स्काई लाइन के खिलाफ 111 फ्लैट बायर्स को धोखा देने की शिकायत दी गई।

बैंक नोटिस के मुताबिक, RNA के हेडक्वॉर्टर के बेसमेंट, दूसरे, चौथे और पांचवें फ्लोर की ई-नीलामी की जाएगी, जिसे बैंक के पास गिरवी के तौर पर रखा गया था। नीलामी 19 जनवरी 2018 को होनी है। इससे पहले भी कुछ बैंकों ने कंपनी को नोटिस दिए हैं।

कंपनी के एमडी अनुभव अग्रवाल से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन कॉल, टेक्स्ट या वॉट्सऐप मैसेज पर कोई जवाब नहीं दिया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]