Post Page Advertisement [Top]



घाणेराव । सांसरी ग्राम पंचायत के गुडा दुर्जन एवं आशापुरा गांवों में ग्रामीणों को शुद्व पानी पेयजल के लिए मिले। इसको लेकर जलदाय विभाग द्वारा 46 लाख की राशि खर्च कर दोनो गांवों में आरओं प्लाट लगाये जायेगे। जिसको लेकर निर्माण शुरू किया गया है,वही आरओं प्लांट लगने से दोनो गांवों के ग्रामीणों को 20 पैसे लीटर पानी में शुद्व पेयजल का पानी मिल रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों को फलोराइडय़ुक्त पानी से छुटकारा मिल गया।

उल्लेखनीय है कि सांसरी पंचायत के गुडा दुर्जन एवं आशापुरा गांवों के पानी में फलोराईड और टी.डी.एस की मात्र होने से ग्रामीणों को श्ुाद्व पेयजल का पानी नही मिल रहा था। जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा था। इसको लेकर सांसरी सरपंच ने इस गंभीर समस्या को जलदाय विभाग के अधिकारी के समक्ष रखा। जिन्होने गांव के पानी की जॉच कराई गई। जिसमें फलोराइड और टी.डी.एस की मात्र अधिक पाई गई। ऐसे में गांव में आरओं प्लांट लगाने का प्रस्ताव जलदाय विभाग के अधिकारी ने उच्च अधिकारियों के पासे स्वीकृति के लिए भेज दिया।

जिसके तहत पंचायत के गुडा दुर्जन एवं अशापुरा गांवों में आरओं प्लांट लगाने के लिए विभाग द्वारा 23-23 लाख की राशि स्वीकृत की गई। और विभाग द्वारा गांव में आरओं प्लांट लगाने का कार्य शुरू कर शुरू किया गया। जिसके बाद इन दोनो गांवों के ग्रामीणों को शुद्व पानी मिलेगा जिसके बाद ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर नही पड़ेगा। वही आरओं प्लांट से पानी ले जाने के लिए दोनों गांवो के ग्रामीणों को बकायदा कार्ड वितरण गये।

जो एटीएम की तरह आरओं प्लांट की मशीन को टच करने के बाद उससें में जितना लीटर पानी चाहिए आरओं मशीन में नम्बर दर्ज करने के बाद ही उतना ही लीटर पानी ग्रामीणों को मिलेगा। इसको लेकर ग्रामीणों को मात्र 20 पैसे में एक लीटर पानी आरओं प्लांट से दिया जायेगा। आरओ प्लांट की छ:वर्षो तक रखरखाव स्वयं ठेकेदार द्वारा की जायेगी। वही कार्ड को भी रिचार्ज कराना होगा,जब कार्ड में पैसे हो ग्रामीणों को आरओ प्लांट से पानी मिलता रहेगा। और जैसे कार्ड से बैलेंस खत्म हो जाये यह कार्ड आरओं प्लाट मशीन में काम करना बंद कर देगा। वही गुडा दुर्जन एवं आशापुरा गांवों में आरओं प्लांट लगने के बाद ग्रामीणों को फलोराइडयुक्त पानी से छुटकारा मिल गया।

दोनो गांवों के पानी में फलोराइड एवं टीडीएस की मात्र अधिक
सांसरी पंचायत के गुडा दुर्जन एवं आशापुरा गांवों के ग्रामीण जिस पानी का उपयोग पेयजल के रूप में कर रहे थे। उस पानी में फलोराइड और टीडीएस की मात्र अधिक होने से ग्रामीणों के स्वास्थ्य के खिलवाड़ हो रहा था। ऐसे में पानी की जॉच करने पर फलोराइड और टीडीएस की मात्र अधिक पाई गई।

गुडा दुर्जन एवं आशापुरा गांव में 23-23 लाख की लागत से लगगे आरओं प्लांट
जलदाय विभाग द्वारा ग्रामीणों को शुद्व पानी मुहैया करने को लेकर गांवों के पानी जॉच करवाई जाती है। ऐसे में जिन गांवों के पानी में फलोराइड एवं टीडीएस की मात्र अधिक होती है। उन गांवों में आरओं प्लांट लगाया जाता है। सांसरी पंचायत के गुडा दुर्जन एंव अशापुरा गांवों में 23-23 लाख की लागत से आरओं प्लांट लगाये जायेगे।

गांवों में आरओं प्लांट लगने के बाद ग्रामीणों को मिलेगा शुद्व पानी
जलदाय विभाग द्वारा 46 लाख की राशि खर्च कर सांसरी पंचायत के गुडा दुर्जन एवं आशापुरा गांव आरओं प्लांट लगाने जा रहा है। जिसके बाद कम दाम पर दोनो गांवों के ग्रामीणों को शुद्व पानी पेयजल के रूप में मिलेगा।

एटीएम की तरह जलदाय विभाग का कार्ड करेगा का काम
एटीएम से पैसे निकाले के लिए जो विधि ग्रामीणों द्वारा उपयोग ली जाती है। ऐसी ही विधि भी ग्रामीणों को जलदाय विभाग द्वारा दिये गये कार्ड से आरो प्लाट से पानी लेने के लिए करनी होगी। जिसके कितने लीटर पानी और नल संख्या सहित कई प्रश्न पुछे जायेगे।

ग्रामीणों को 20 पैसे मिलेगा एक लीटर पानी
गुडा दुर्जन एवं आशापुरा गांव में जलदाय विभाग द्वारा लगाये गये 46 लाख की लागत से आरओं प्लांट लगाये जा रहे है। जिससे ग्रामीणों को 20 पैसे लीटर पानी मिलेगा। ऐसे में वह एक मीटर से लगाकर 15 लीटर पानी लेने पर 20 पैसे के हिसाब से पानी के पैसे कार्ड के माध्यम से खाते से कट जायेगे।

ग्रामीणों को मिला फलोराइडयुक्त पानी से छुटकारा
गुडा दुर्जन एवं आशापुरा गांव के पानी में फलोराईड और टी.डी.एस की मात्र होने के कारण ग्रामीणों को शुद्व पेयजल का पानी नही मिल रहा था। ऐसे में इन गांवों में लगे आरओं प्लांट लगने के बाद ग्रामीणों को फलोराइडयुक्त पानी से लगभग छुटकारा मिल गया है। भेराराम मीणा सरपंच पंचायत सांसरी

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]