Post Page Advertisement [Top]


रानी : समीपवर्ती भगवानपुरा कि रेल्वे फाटक 72 पर शार्टकट के चक्कर में एक्स सर्विस मैन नें अपनी जान गवाई पुलिस ने बताया कि आज प्रातः एक्स सर्विस मैन पर्वतसिंह पुत्र तेज सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी डुठारियां अपनी मोटरसाईकिल लेकर रानी से अपने गांव डुठारियां जा रहा था। कि बीच में रेल्वे फाटक बन्द होने के कारण पास की पंगडन्डी के सहारे मोटरसाईकिल को लेकर रेल्वे ट्रेक पार कर रहा था। कि अचानक मुज्जफपुर से पोरबन्दर जाने वाली मोतीहारी एक्सप्रेस ने चपेट में ले लिया। जिससे पर्वतसिंह करीब 60 फीट दूर जाकर गिर गया। व मोटरसाईकिल रेल्वे फाटक में अटक गई। पुलिस ने बताया कि कीमैन रिजवान मोहम्मद ने 108 व पुलिस को सूचना दी। जिस पर पर्वत सिंह को रानी चिकित्सालय लाया गया। जंहा से उसे पाली रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सालय में ईलाज के दोरान मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]