Post Page Advertisement [Top]



संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की रिलीज पर विवाद लगातार जारी है। इस बीच इन विवादों को खत्म करने के लिए सेंसर बोर्ड ने एक 6 सदस्यों की कमिटी बनाई है। इस कमिटी में इतिहासकारों के अलावा राजघराने के लोगों को भी शामिल किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सीबीएफसी (केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड) के चेयरमैन प्रसून जोशी ने मेवाड़ राजपरिवार के विश्वराज सिंह से फिल्म देखने की गुजारिश की है

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग 28 दिसंबर या फिर 7 जनवरी को रखी जा सकती है। ये सभी सदस्य मिलकर फैसला लेंगे कि फिल्म को कब रिलीज किया जाना चाहिए या फिर रिलीज किया जाना चाहिए भी या नहीं। इन्हें 6 महीने के अंदर 'पद्मावती' की रिपोर्ट सौंपनी होगी।

आपको मालूम ही होगा कि पहले यह फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन देश भर में इसके उग्र विरोध प्रदर्शन को देखते हुए इसकी रिलीज टाल दी गई। बता दें कि इस फिल्म शूटिंग के समय से ही विवाद जारी है। कई राजपूत संगठनों ने आरोप लगाया है कि इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली ने ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]