कस्बेके सीरवी समाज न्याति नोहरा प्रांगण में पूनाराम सीरवी काग परिवार नाडोल की ओर से धर्मगुरु दीवान माधवसिंह के सानिध्य में बुधवार को बीज उजवणा महोत्सव में बड़ी संख्या में समाजबंधु पहुंचे। इससे पूर्व सुबह 9 बजे आशापुरा माताजी ओरण स्थित बेरा नवा अरट से बैंडबाजों रथ के साथ वरघोड़ा निकाला। यह मुख्य मार्गों से होता हुआ सीरवी समाज न्याति नोहरा पहुंचा, जहां पर धर्मगुरु दीवान माधवसिंह एवं अतिथियों का आयोजक परिवार द्वारा स्वागत किया। इससे पूर्व मंगलवार रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से किया गया। इसके बाद कलाकार आशाराम सेजु नाडोल ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम में नाडोल सरपंच यशोदा वैष्णव, समाज सेवी रमेश रामढाणी, पूर्व सरपंच पुखराज चौधरी,गुमानिंग पीर सीरवी समाज विकास संस्थान नाडोल के अध्यक्ष पुखराज चोयल आदि मौजूद थे।
व्यापार मंडल अध्यक्ष ओगडराम चौधरी, पुखराज नारलाई, घीसाराम, अचलाराम, पूनाराम, चतराम, नारायणलाल, सकाराम काग आदि उपस्थित थे। मंच संचालन अचलाराम चौधरी ने किया।
No comments:
Post a Comment