Post Page Advertisement [Top]

कस्बेके ओसवाल मूर्ति पूजक जैन संघ द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीपीएल क्रिकेट लीग में...
कस्बेके ओसवाल मूर्ति पूजक जैन संघ द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई। सीपीएल क्रिकेट लीग में चाणौद वारियर्स विजेता रही। संघ के प्रदीप ढालावत प्रदीप नाहर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के दौरान ओसवाल मूर्ति पूजक जैन संघ प्रवासी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

राणावासमें हुए क्रिकेट के रोमांचक मुकाबले : राणावास.कस्बे में वीर दुर्गादास राठौड़ स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को रोमांचक मुकाबले हुए। संयोजक प्रद्युम्नसिंह राठौड़ ने बताया कि बुधवार को प्रिंस क्लब मारवाड़ जंक्शन ने सिनला पर जीत दर्ज की। धामली ने हवेली परिवार गुड़ा सूरसिंह, वोपारी ने मेला, हनुमान क्लब गादाना ने जाडन, आऊवा ने धनला, वाणियामाली ने ठाकुरवास पर जीत दर्ज की। इस अवसर पर रिपुदमनसिंह, परमवीरसिंह, अब्दुल सलीम पठान, कल्पेश मालवीय, चंद्रपाल गोयल आदि मौजूद थे।

चिमनपुरा में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू

बाली | चिमनपुरागांव में बुधवार से क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। इस अवसर पर चामुंडेरी सरपंच जसवंतराज मेवाड़ा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले। खेल जीवन का आधार है। इस मौके पर भंदर सरपंच दिनेश मीणा, मालनू सरपंच रमेश मीणा, लुंदाड़ा उपसरपंच भूपेंद्रसिंह राणावत आदि मौजूद थे।

सोजत| शहरमें पंचायत स्तरीय प्रथम क्रिकेट लीग का आगाज गुरुवार को शहर के सोहनराज खेल मैदान में हुआ। आयोजनकर्ता आमिर रजा ने बताया कि प्रतियोगिता के प्रथम दिन 4 मैच हुए, जिसमे बिलावास, रिटर्न शीतला, न्यू केजीएन ने विजय हासिल की। इस अवसर पर चुन्नीलाल चाड़वास, प्रतियोगिता अध्यक्ष चंदा सपेरा, रतननाथ पंवार, दिनेश उज्जवल, खेल प्रभारी सत्तूसिंह, विक्रमसिंह आदि मौजूद थे।

घाणेरावमें मेवाड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता 28 से

घाणेराव | कस्बेके कराडी खेल मैदान में चार दिवसीय मेवाड़ा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 28 दिसंबर की सुबह 9 बजे से होगा। प्रतियोगिता में 16 टीमें भाग लेंगी। राजेश मेवाड़ा ने यह जानकारी दी।




No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]