Post Page Advertisement [Top]


महाराष्ट्र  राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की वातानुकूलित बसें अब शादी जैसे निजी समारोह के लिए किराए पर उपलब्ध हो सकेंगी। यह घोषणा परिवहन मंत्री दिवाकर राउते ने की।

मंत्री दिवाकर ने बताया कि 45 सीटों की क्षमता वाली शिवशाही बसें 54 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराए पर ली जा सकती हैं। ग्राहक को कम से कम 350 किलोमीटर तक का किराया देना होगा।

एमएसआरसीटीसी के एक अधिकारी ने अनुसार, 'अभी शादियों के सीजन में बसों की काफी मांग रहती है। इन बसों को शादी समारोह के अलावा धार्मिक पर्यटन या पिकनिक के लिए भी किराए पर लिया जा सकेगा।' एमएसआरसीटीसी के पास 150 शिवशाही बसें हैं। इनमें से कुछ बसें डिपो में खड़ी रहती हैं।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]