छोड़े जूते
चोरी करने पहुंचे चोरों ने बड़े आराम से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरी के सामान को समेट कर रफूचक्कर हो गए। लेकिन, चोर जाते-जाते चोर उसके जूते वहीं छोड़कर मकान मालिक के जूते पहनकर चलता बना।
देर रात तक रहता है जमावड़ा
गांधीनगर क्षेत्र में रुकरुककर चोरियों का सिलसिला जारी है। वहीं देर रात तक विभिन्न स्थानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। गांधीनगर स्थित बटन फेक्ट्री, भोमियाजी मंदिर के आसपास, डीजल शैड रोड स्थित जलदाय कुंए के आसपास, गांधीनगर स्कूल, पॉवर हाउस के पीछे स्थित बालिका विद्यालय के पास समेत विभिन्न स्थानों पर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इसी के चलते पावर हाउस के पीछे हत्या की वारदात तक हो चुकी है।
अन सॉल्वड मिस्ट्री बनी चोरियां
क्षेत्र में लगातार चोरियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। कुछ समय पूर्व अंबिका कॉलोनी में सुधीर सक्सेना के घर, सांई विहार कॉलोनी, अग्रवाल कॉलोनी के सामने स्थित एक आवास, रेलवे कॉलोनी के क्वार्टरों में चोर अपने फन का कमाल दिखा चुके हैं। गत 24 जनवरी को चोर महावीर टॉकिज के समीप स्थित अंबिका कॉलोनी के मकान नम्बर 91 में फन का कमाल दिखा चुके है। चोरों ने दो सोने के हार, दो सोने की चेन, बच्चों के चार सोने के ताबीज, पांच सोने की अंगूठी, एक किलो वजनी चांदी की पायल, बिछुए, चांदी का ग्लास, चांदी की कटोरी, 12 हजार पांच सौ रुपए नगद, लेडिस पर्स में रखे पंद्रह हजार की नगदी, बीस व तेईस हजार की एफडी, एटीएम आदि चोरी कर लिए थे।
वहीं 27 जनवरी को गांंधीनगर में मोहन जनरल स्टोर को निशाना बनाया। चोरों ने दुकान में रखे गुटके, बिस्किट, खाने की गोलियां, कॉस्मेटिक समान, आयडिया कंपनी के ढाई हजार के रिचार्ज कूपन, पोर्टेबल टीवी, होम थियेटर, पचास चांदी के सिक्के, पांच हजार की चिल्लर समेत करीब साठ हजार का सामान चोरी कर लिया था। गत 9 फरवरी को गांधीनगर के पोस्ट ऑफिस के समीप स्थित अन्नपूर्णा किराणा से करीब चालीस हजार का सामान चोरी हो गया था। इसी क्रम में 22 फरवरी को हरियाणी तिराहे के समीप स्थित महाकाली मोबाइल के केबिन को निशाना बनाया। छत में लगे पतरी हटाकर दुकान में घुसे चोर करीब 70 हजार के मोबाइल व मोबाइल एसेसरीज ले उड़े थे। सुबह दुकान पहुंचे दुकान मालिक रवि कुमार को चोरी का पता लगा था।
मानपुर क्षेत्र में गत 8 मार्च की रात की रात को चोरों ने पांच मकानों में सेंध मार दी थी। इसी क्रम में चोर 9 मार्च को गांधीनगर के अन्नपूर्णा किराणा स्टोर से तेल, घी व अन्य खाने-पीने का सामान ले उड़े थे। वहीं मानपुर मे पट्रोल पंप के पीछे स्थित पांच मकानों को भी निशाना बनाया था। १५ मार्च को मानपुर क्षेत्र में चोरों ने कक्षा-कक्ष के दरवाजों के ताले तोड़ दिए थे। समीप के एक मकान से बाइक चुराने का प्रयास किया। साथ ही चोरों ने समीप के रहवासी जीवनलाल के घर में रखी बाइक को ले जाने का प्रयास किया था। एक अगस्त को शांतिकुंज के सामने स्थित मेघना मोबाइल गैलेरी में अज्ञात चोरों ने सेंध मार दी। मोबाइल गैलेरी में लगे सीसीटीवी कैमरों की केबल काट दी थी। कम्यूटर से हार्डडिश निकाल ली थी। दुकान में रखे विभिन्न कंपनी के सात लाख रुपए से अधिक मूल्य के मोबाइल पार कर लिए थे।

No comments:
Post a Comment