Post Page Advertisement [Top]



सुमेरपुर । एक वर्ष पूर्व बोलेरो चालक से 8 लाख की लूट का वांछित वारटी रामाअवतार पुत्र खेमचंद जाति बैरवा निवासी पीलवा खेडा जिला दोसा जो एक साल से फरार था । जिसे पुलिस ने दोसा जिले से गिरफ्तार कर सुमेरपुर लाया गया हे ।पाली जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भागर्व के दिशा निर्देश में सुमेरपुर डीएसपी अमर सिंह चम्पावत ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जवाई बांध पुलिस चोकी के हेड कास्टेबल श्रवण सिंह चौहान के नेतृत्व में 2 पुलिस जवानो की टीम को प्रदेश के दोसा जिले में रवाना किया। जहा पुलिस दल के अथक प्रयासों से आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली । सूत्रो के अनुसार यह आरोपी फालना पुलिस थाने का भी वांछित बताया जा रहा है । आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]