Post Page Advertisement [Top]


फालना मे ब्रिज निर्माण के दौरान बाईपास की व्यवस्था नहीं होने से बिगडी ट्रोफिक व्यवस्था के कारण नगरवासियों व व्यापरियों को भारी परेशानी का सामना उठाना पड रहा है। रेलवे फाटक पर ट्रोफिक जाम होना आम बात है तथा जाम होने पर रेलवे सुरक्षा बल ,ट्राफिक पुलिस को भी फाटक बंद करवाने हेतु ट्राफिक रूकवा कर फाटक बंद करवानी पडती है। अगर रेलवे द्वार आरओबी निर्माण से पहले कोई बाईपास दिया होता तो यात्रियों को घंटो जाम मे फंस कर इंतजार नही करना पडता तथा कई बार फाटक एक घंटे से भी अधिक बंद रहती है जिसके कारण जिससे जाम दौनो ओर १ किलोमीटर की दूरी तक लग जाता है तथा निर्माण कार्य के कारण कई जगह रोड भी बंद है लेकिन कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]