Post Page Advertisement [Top]


पाली। कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुरा भाकरी रोड पर एल एंड टी द्वारा सड़क किनारे कर रहे काम के दोरान एक युवक मशीन के पाइप की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोधपुर के पालडी निवासी शहजाद पुत्र सफी मोहम्मद जो पेशे से केटरीन का कार्य करता है। जो मानपुरा भाकरी के निकट कार्यक्रम में इवेंट में आया हुआ था। एल एंड टी के सड़क किनारे निर्माणाधीन भूमिगत पाइप लाइन के कार्यों को देख रहा था। तभी वहां लगी पे्रसर मशीन का ढक्कन खुल गया।

जिससे मशीन में लगा पाइप शहजाद को जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत रूप से पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर एम्बुलेंस की सहायता से बांगड़ अस्पताल की मोचरी मे रखवा परिजनों को सूचित किया। तो दूसरी ओर एल एंड टी द्वारा मानपुरा भाकरी रोड पर पिछले दस दिनों से गहरा गडढा खोद कर कार्य किया जा रहा है। इस गडढे में पुरी तरह पानी भरा हुआ है, जिस वजह से आस-पास की भूमि में भी कटाव शुरू हो गया है। यदि घटना के दोरान मशीन के निकट बड़े पर्दे या टीन सेट लगे होते है तो यह हादसा नहीं होता। पुलिस ने कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]