Post Page Advertisement [Top]


सोमेसर : रानी थाना क्षैत्र के उदयपुर पाली 67 हाइवे पर डुठारीया सोमेसर कस्बे के बिच सोमेसर गौ शाला के पास हाइवे सड़क में पड़े खड्डे के कारण खड्डे से बचने के चक्कर में शुक्रवार सुबह असन्तुलित होकर GJ12AK1665 सीप्ट कार पलटकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी ।इस हादसे में दो लोग गम्भीर घायल हुऐ व् तिन लोगो को हल्की चोटे लगी ।घायलों को 108 से बुसी अस्पताल ले जाया गया बुसी से पाली अस्पताल रेफर किया गया।सुचना के बाद सोमेसर चोकी पुलिस मौके पर पहुची। चोकी प्रभारी राजेश मीणा ने बताया की पांच लोग कार सवार होकर प्रतापनगर गांधीनगर गुजरात निवासी पोपट भाई व् महेंद्र भाई घायल हो इनको पाली अस्पताल भर्ती कराया गया व् तिन लोगो को हल्की चोटे लगी। यह लोग सीप्ट कार लेकर गुजरात से बिलाड़ा गांव जा रहे थे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]