Post Page Advertisement [Top]


साण्डेराव। फोरलेन हाईवे पर बीती रात दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक की मौत हो गई वहीं तीन जने गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोमाराम पुत्र मोहनलाल मेगवाल निवासी आकदडा जो सिन्दरू क्रेशर उघोग से खिंदारागांव बाईक पर जा रहा था कि फोरलेन हाईवे के खिंदारा मोड पर अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सुचना पर सहायक थानाधिकारी मुलाराम मय जाप्ता मौके पर पहुंच घायल को 108 एम्बुलेस की सहायता से साण्डेराव सामुदायिक चिकित्सालय में लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पाली रेफर किया जहां उसकी हालत चिंताजनक होने पर जोधपुर भेजा गया।

इससे पुर्व शुक्रवार देर शाम 7 बजे करीब गुरूद्धारे के पास फोरलेन हाईवे सिन्दरूब्रीज पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बाईक पर सवार तीन युवको को टक्कर मार दी जिससे योगेश कुमार पुत्र मणीलाल जाति जटिया उम्र 25वर्ष निवासी सुमेरपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बाईक पर सवार प्रेमकुमार पुत्र रामलाल मीणा उम्र 17 वर्ष निवासी सुमेरपुर व विनोद कुमार पुत्र गणपतलाल जीनगर उम्र 25 वर्ष निवासी सुमेरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को ईलाज के लिए साण्डेराव अस्पताल लाया गया। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपृद्ध कर दिया। पुलिस दोनो ही मामलो को दर्जकर अज्ञात वाहनो की तलाश में जुट गई है।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]