इससे पुर्व शुक्रवार देर शाम 7 बजे करीब गुरूद्धारे के पास फोरलेन हाईवे सिन्दरूब्रीज पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बाईक पर सवार तीन युवको को टक्कर मार दी जिससे योगेश कुमार पुत्र मणीलाल जाति जटिया उम्र 25वर्ष निवासी सुमेरपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बाईक पर सवार प्रेमकुमार पुत्र रामलाल मीणा उम्र 17 वर्ष निवासी सुमेरपुर व विनोद कुमार पुत्र गणपतलाल जीनगर उम्र 25 वर्ष निवासी सुमेरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को ईलाज के लिए साण्डेराव अस्पताल लाया गया। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपृद्ध कर दिया। पुलिस दोनो ही मामलो को दर्जकर अज्ञात वाहनो की तलाश में जुट गई है।
Post Page Advertisement [Top]
इससे पुर्व शुक्रवार देर शाम 7 बजे करीब गुरूद्धारे के पास फोरलेन हाईवे सिन्दरूब्रीज पर किसी अज्ञात वाहन ने एक बाईक पर सवार तीन युवको को टक्कर मार दी जिससे योगेश कुमार पुत्र मणीलाल जाति जटिया उम्र 25वर्ष निवासी सुमेरपुर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बाईक पर सवार प्रेमकुमार पुत्र रामलाल मीणा उम्र 17 वर्ष निवासी सुमेरपुर व विनोद कुमार पुत्र गणपतलाल जीनगर उम्र 25 वर्ष निवासी सुमेरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को ईलाज के लिए साण्डेराव अस्पताल लाया गया। शनिवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सुपृद्ध कर दिया। पुलिस दोनो ही मामलो को दर्जकर अज्ञात वाहनो की तलाश में जुट गई है।
Tags: news
, गोडवाड़ न्यूज़
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment