Post Page Advertisement [Top]


रानीगांव में गत 13 दिसंबर की रात को चोरों ने सात मकान तीन मंदिरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उस समय एक ज्वेलर के मकान से चोर करीब तीन किलोग्राम सोना, पांच किलो चांदी नकदी चुराकर भाग गए थे, जिनका अब तक राजफाश नहीं हो पाया है।

मंगलवार रात को एक बार चार-पांच बदमाशों ने रानी स्टेशन के आदर्श कॉलोनी रेलवे कॉलोनी में चार मकानों में चोरी का प्रयास किया। इस दौरान मोहल्ले के लोग जागे और शोर मचाया तो आरोपी अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गए। रानी इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ने से लोगों में भय का माहौल है, वहीं पुलिस गश्त नहीं होने से रोष भी व्याप्त है। चोरों ने मंगलवार रात को महागौरी शंकर मन्दिर के पास स्थित आर्दश कॉलोनी रेलवे कॉलोनी में चार मकानों को निशाना बनाया। रेलवे कॉलोनी के मूलाराम देवासी ने रिपोर्ट में बताया कि वह परिवार के साथ बाहर गया था। मंगलवार रात को ताला तोड़ चोर मकान में घुसे और घर का सारा सामान बिखेर दिया। आदर्श कॉलोनी में बलवन्तसिंह मीणा के मकान में भी ताले तोडकर सारा सामान बिखेर दिया। परिवार अवकाश होने के कारण अहमदाबाद गये हुए हैं। चोरों ने आर्दश कॉलोनी के नरेन्द्र रामावत सुरेश रामावत के भी मकानों के ताले तोड़ दिए। मोहल्ले के लोग शोर सुन कर जागे तो आरोपी अंधेरे में गायब हो गए। लोगों का कहना है कि चार-पांच चोर थे, जो एक ही समय में अलग-अलग मकान में चोरी करने घुसे, लेकिन जाग होने पर वे एक साथ भाग गए।

भागतेसमय शॉल मफलर भी छोड़ गए

मंगलवाररात को आदर्श कॉलोनी के लोगों ने शोर मचाकर और लोगों की मदद से भाग रहे चोरों का पीछा किया। इस दौरान भागते हुए चोरों की शॉल मफलर नीचे गिर गए, जिन्हें छोड़ कर वे भाग गए। चोर चप्पलें भी छोड़ कर भाग गए।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]