Post Page Advertisement [Top]


साण्डेराव। मेवाडा क्षत्रिय कलाल समाज का आगामी सामुहिक विवाह सम्मेलन 17 फरवरी को आमेट मे होगा । विवाह समारोह को लेकर तैयारियां जोर-शोर पर चल रही है । मेवाडा क्षत्रिय कलाल समाज सामुहिक विवाह समिति के अध्यक्ष कैलाश मेवाडा ने बताया कि इस सामुहिक विवाह के लिए अब तक 32 जोड़ो का पंजीयन हो चुका है । समिति ने इस विवाह के 51 जोड़ो का लक्ष्य रखा है तथा मात्र एक रूपये मे समाज के भामाशाहो के सहयोग से इस विवाह को सफल बनाने का फैसला लिया है । समिति के उपाध्यक्ष रमेश कलाल अहमदाबाद ने बताया कि विवाह योग्य जोड़ो का पंजीयन 31 दिसंबर तक ही किया जाएगा। सामुहिक विवाह के लिए समाज के भामाशाहो का भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा समाज बंधु बढ़ चढ़कर कन्यादान के लिए उपहारो की घोषणा कर रहे है ।

उन्होंने बताया कि इस समारोह को लेकर अलग-अलग समितियो का गठन कर उन्हे अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई है । साथ ही सामुहिक विवाह समिति का भी विस्तार करते हुए अध्यक्ष कैलाश मेवाडा आमेट ने उपाध्यक्ष पद पर रमेश कलाल बिनोल, विनोद मेवाडा सरदारगढ, रमेश मेवाडा आमेट, कोषाध्यक्ष मनोहरमेवाडा आमेट, महामंत्री प्रभुप्रकाश मेवाडा आमेट, मंत्री केशुलाल सरदारगढ, बंशीलाल आमेट, देवीलाल सरदारगढ, डॉ. सम्पत मेवाडा दिवेर, सचिव पद पर पिन्टु मेवाडा आमेट, सहसचिव भगवानलाल, मोखुन्दा, सोहनलाल परालिया, राजेश, नवरत्न भियाण्डा, प्रभुलाल मालकोट, प्रचारमंत्री गजेन्द्र मेवाडा सरदारगढ, नटवर मेवाडा साण्डेराव, रतनलाल भादसी, चुन्नीलाल सोपरी, मदनलाल आमेट, सरंक्षक भंवरलाल, बंसीलाल, धमेश मेवाडा देवगढ को नियुक्त कर उन्हे आयोजन के लिए तन मन व धन से सेवा कार्य करने का आव्हान किया है ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]