Post Page Advertisement [Top]


श्रीबाली जैन मित्र मंडल मुंबई के तत्वावधान में नगर में स्नेह मिलन रजत जयंती वर्ष महोत्सव शुरू हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिन रक्तदान सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अध्यक्ष नरेंद्र परमार ने बताया कि आयोजन के तहत पहले दिन 131 यूनिट रक्तदान हुआ। साथ ही फैंसी ड्रेस, ड्राइंग, मेहंदी, गवली, चौपाटी सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री ओसवाल श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागच्छ जैन संघ बाली, श्री बाली जैन मित्र मंडल मुंबई श्री महावीर जैन नवयुवक मंडल बाली के सदस्य मौजूद थे।

आजक्रिकेट सहित अन्य होंगे कई आयोजन

परमारने बताया कि 28 दिसंबर को क्रिकेट मैच होगा। उन्होंने बताया कि इस मौके पर चौपाटी, आंगी, भैरव भक्ति सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

बाली. जैनमित्र मंडल मुंबई के स्नेह मिलन एवं रजत जयंती वर्ष महोत्सव रक्तदान के साथ शुरू हुआ।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]