बूसी | कस्बेके जैन धर्मशाला में आयोजित बूसी ओसवाल जैन संघ के स्नेह मिलन समारोह के तहत बुधवार सुबह 11 बजे जैन मंदिर परिसर से वरघोड़ा निकाला गया। इसमें देशभर से प्रवासी समाजबंधुओं ने भाग लिया। संघ के गौतम गांधी ने बताया कि वरघोड़ा के बाद दोपहर दो बजे बच्चों का परिचय एवं मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रतियोगिता एवं आगामी स्नेह मिलन पर चर्चा की गई। शाम 8 बजे कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर पारसमल बोहरा, उत्तमचंद पटवा, केवलचंद बोहरा, राजेश खर गांधी, पारसमल पटवा, पदमराज बोहरा, सुनील चौपड़ा, सागर बोहरा, प्यारेलाल सिंगेरिया, कांतीलाल गांधी, जीवनराज सहित समाजबंधु उपस्थित थे।
ओसवालजैन संघ का सम्मेलन शुरू
रानी.श्रीश्वेतांबर विशा आेसवाल जैन संघ बिजोवा का पांच दिवसीय सम्मेलन बुधवार से शुरू हुआ। यह 31 दिसंबर तक चलेगा। संस्था अध्यक्ष भंवरलाल जगावत समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठौड़ ने बताया कि पांच दिवसीय सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम क्रिकेट प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment