सोजत - कुछ दिन पहले चैन्नई मे एक ज्वैलर्स की दुकान से हुईं लूट के आरोपियों को पकड़ने आई तमिलनाडु पुलिस के साथ देर रात को बदमाशों व पुलिस की मुठभेड़ मे इंस्पेक्टर पेरिया पांडी की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि दो दिन पहले तमिलनाडु पुलिस का पांच सदस्यीय दल जैतारण पहुंचा था पुलिस ने बताया कि चैन्न्ई में एक ज्वैलर की दुकान से चोरों ने सोने चांदी के जेवरात के साथ करीब दो लाख रुपए नकद चुराए हैं और ये आरोपी जैतारण के रामावास गांव में रहते हैं।जिस पर आरोपी को पकड़ने में आई तमिलनाडु पुलिस के इंस्पेक्टर पेरिया पांडी की जल्दबाजी के कारण उसे अपने एक शानदार ऑफिसर को खोना पड़ा। कटारिया ने आगे कहा कि पुलिस अधीक्षक. दिपक भार्गव ने तमिलनाडु पुलिस टीम को भरोसा दिलाया कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर उन्हें सौंप दिया जाएगा। लेकिन तमिलनाडु पुलिस ने बिना राजस्थान पुलिस को साथ लिए हुए जल्दबाजी दिखाते हुए मंगलवार रात ढाई बजे आरोपियों के घर पर धावा बोल दिया।
इस दरम्यान आरोपियों के परिवार के साथ कहा-सुनी होने पर तमिलनाडु पुलिस दल जिसमें दो उप निरिक्षक, दो हैडकॉन्स्टेबल और एक सिपाही था मौके से भागने लगे। सामने ऊंची दीवार होने पर सभी पुलिसकर्मियों ने उसे फांदा लेकिन उप-निरीक्षक पेरिया पांडी दीवार नहीं फांद सका। पीछा कर रहे आरोपियों ने पेरिया को दबोच लिया और उसका सर्विस रिवाल्वर छीन कर उसकी कनपटी पर गोली दाग दी। पेरिया की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने तमिलनाडु पुलिस उप-निरीक्षक की मौत पर खेद जताया और कहा कि इस दिशा में तमिलनाडु राज्य पुलिस को जो भी आवश्यकता होगी राजस्थान पुलिस सहयोग करेगी।
सोजत (जैतारण) - कुछ दिन पहले चेनई से सोने की चोरी के मामले में चेनई पुलिस आरोपी रामावास निवासी नाथूराम जाट को गिरफ्तार करने जैतारण पहुँची। सूचना के आधार पे कल रात में चेनई पुलिस ने रामावास में दबिश दी जिसके तहत दोनो पक्ष के बीच गोलिए चली इस मुठभेड़ में चेनई पुलिस का एक जवान शहीद हो गया। सूचना मिलने पर जैतारण, रास,रायपुर थाने मोके पे पहुंचे और शहीद पुलिस कर्मी को जैतारण हॉस्पिटल पहुंचाया गया । सूचना मिलने पर तुरन्त प्रभाव से पाली पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव भी जैतारण हॉस्पिटल पहुँचे।
जेतारण में चेनई पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग का मामला । पाली पुलिस एसपी दीपक भार्गव पहुचे मौके पर । फायरिंग करते हुए आरोपी हुए फरार ।जेतारण के रामावास गांव की घटना । रामावास निवासी नाथूराम और साथी चेनई से सोना चोरी कर फरार हो गए थे । उन्ही की तलाश में आई थी पुलिस । शव को रखवाया जेतारण के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में । घटना स्थल का मुआयना कर घटना की पूरी जानकारी ले रहे एसपी भार्गव ।

No comments:
Post a Comment