Post Page Advertisement [Top]



उदयपुर. धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट स्थित दलाल क्लोथ सेंटर पर रविवार को दिनदहाड़े दो बाइक पर तलवार लेकर आए पांच युवकों ने तोड़फोड़ और व्यापारी के साथ हाथापाई की। घटनास्थल पर भीड़ जमा होने पर युवक फरार हो गए। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है।

- पुलिस ने बताया कि क्लोथ सेंटर मालिक नाई निवासी महेन्द्र पुत्र छबी लाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

- रिपोर्ट में बताया गया कि महेन्द्र दोपहर करीब दो बजे दुकान पर बैठकर टीवी देख रहे थे। अचानक दो बाइक पर पांच युवक आए और दुकान का बाहरी कांच तोड़ दिया। उसके बाद एक युवक दुकान के अंदर आया और महेन्द्र के साथ भी मारपीट की। 15 सैकंड के अंदर वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।

- व्यापारियों ने बताया कि तोड़फोड़ की आवाज सुनकर व्यापारी दुकान के बाहर इकट्ठे हो गए। भीड़ को देखकर युवक बाइक से फरार हो गए।

- घटना के बाद व्यापारियों ने पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया हालांकि तब तक युवक भाग चुके थे।

15 दिन पहले पड़ोसी से हुई थी हाथापाई, पुलिस ने कहा रंजिश का हो सकता मामला

व्यापारियों का कहना है कि 15 दिन पहले कार पार्किंग को लेकर महेन्द्र की पड़ोसी व्यापारी के साथ हाथापाई हुई थी। इसके बाद थाने में मामला भी दर्ज हुआ था लेकिन बाद में समझौता हो गया था। इधर, पुलिस का इस मामले में कहना है कि पुरानी रंजिश को लेकर यह वारदात हो सकती है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

दिनदहाड़े वारदात से व्यापारियों में रोष, आज दो घंटे नहीं खोलेंगे दुकानें
दिनदहाड़े वारदात से पुलिस प्रशासन के खिलाफ व्यापारियों ने रोष जताया है। व्यापारियों ने आह्वान किया है कि इसके विरोध में और युवकों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मालदास स्ट्रीट के व्यापारी सोमवार सुबह 11 से 1 बजे तक दुकानें नहीं खोलेंगे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]