देसूरी। देसूरी चारभुजा नाल में एक बड़े ट्रोले के ब्रेक फेल होने से ट्रोला चट्टान से जा टकराया।हालांकि किसी को जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है। देसूरी नाल के पंजाब मोड़ के ऊपर ट्रोला देसूरी की ओर आ रहा था इस दौरान ट्रोले के ब्रेक फेल होने से ट्रोला चट्टान से जा टकराया।जिससे देसूरी नाल का रास्ता चार घंटे तक बाधित रहा।देसूरी पुलिस हेड कांस्टेबल मांगीलाल सोलंकी कांस्टेबल विक्रमसिंह गनाराम मीणा कालूसिंह ने भी हरिओम आश्रम पर नाकाबंदी कर भारी वाहनों को रोक कर रखा हालांकि दुपहिया वाहन आसानी से आ जा रहे है।चारभुजा पुलिस समेत तहसीलदार भी मौके पर मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment