सेलीनाल बांध जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर तक 10 वर्ष पूर्व डामरीकरण सड़क का निर्माण सार्वजनिक...
सेलीनाल बांध जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर तक 10 वर्ष पूर्व डामरीकरण सड़क का निर्माण सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा किया गया था। मगर रखरखाव के अभाव में यह सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में किसानों एवं ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। बाली विधायक एवं ऊर्जामंत्री की अनुशंषा पर देसूरी मुख्य सड़क मार्ग से सेलीनाल हनुमान मंदिर तक 15 लाख की राशि से सड़क का निर्माण होगा। उल्लेखनीय है कि देसूरी पंचायत के सेलीनाल बांध और हनुमान मंदिर मुख्य सड़क से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित है। ऐसे में बांध और मंदिर जाने वाले मुख्य रास्ते पर किसानों के बेरे सहित कई मकान बने हुए हैं। ग्रामीणों एवं किसानों की मांग पर देसूरी विधायक लक्ष्मी बारूपाल ने 2008 में लाखों की राशि विधायक कोष से स्वीकृत कर 5 किमी डामरीकरण सड़क का निर्माण करवाया था। जिसके बाद रखरखाव के अभाव में सड़क क्षतिग्रस्त होने लगी। सड़क जगह-जगह से क्षतिग्रस्त होने के कारण किसानों के साथ ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इस समस्या को लेकर किसानों एवं ग्रामीणों ने ऊर्जामंत्री पुष्पेंद्रसिंह राणावत से मांग की। विधायक के अनुशंषा जारी करने के बाद राज्य सरकार ने इस सड़क को लेकर 15 लाख की राशि स्वीकृत जारी की, जिसके बाद विभाग द्वारा शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
निर्माण कार्य पर होगी 15 लाख की राशि खर्च : देसूरी मुख्य मार्ग से हनुमान मंदिर तक क्षतिग्रस्त सड़क के डामरीकरण सड़क के निर्माण को लेकर सार्वजनिक विभाग द्वारा स्वीकृति जारी की है। जिसके तहत विभाग द्वारा इस निर्माण कार्य पर 15 लाख की राशि खर्च की जाएगी।
अच्छी खबर
ग्रामीणों को आवागमन में मिलेगी सुविधा, शीघ्र ही शुरू होगा निर्माण कार्य, 15 लाख रुपए होंगे खर्च
देसूरी | हनुमान मंदिर तक क्षतिग्रस्त सड़क, जिस पर डामरीकरण का कार्य होगा।
क्षतिग्रस्त सड़क से किसान एवं ग्रामीण हो रहे थे परेशान
देसूरी से हनुमान मंदिर जाने वाला मुख्य सड़क मार्ग पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त होने के कारण किसान एवं ग्रामीण परेशान हो रहे थे। इसे ठीक कराने की मांग किसानों एवं ग्रामीणों द्वारा पिछले कई वर्षो से की जा रही थी।
शीघ्र ही शुरू किया जाएगा सड़क का निर्माण कार्य
देसूरी से हनुमानजी मंदिर तक क्षतिग्रस्त सड़क पर डामरीकरण सड़क निर्माण को लेकर विभाग द्वारा 15 लाख की राशि स्वीकृत की है। जिसके तहत शीघ्र ही निर्माण कार्य विभाग द्वारा शुरू किया जाएगा। -कस्तूरचंद सुथार, सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग, देसूरी

No comments:
Post a Comment