बाली| लाटाडा गांव के आबादी क्षेत्र के निकट गोचर व कालकाजी मंदिर मार्ग स्थित खेतों में मंगलवार रात 11 बजे आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग और तेजी से फैल रही थी। इस दौरान गांव के एक मंदिर पर भजन सध्या का कार्यक्रम भी चल रहा था। आग की सूचना भजन संध्या में मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचित किया। पूनाराम देवासी ने बताया कि आग से खेतों की बाड़ जल गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने आग पर अपने स्तर पर काबू पाया।
Post Page Advertisement [Top]
बाली| लाटाडा गांव के आबादी क्षेत्र के निकट गोचर व कालकाजी मंदिर मार्ग स्थित खेतों में मंगलवार रात 11 बजे आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग और तेजी से फैल रही थी। इस दौरान गांव के एक मंदिर पर भजन सध्या का कार्यक्रम भी चल रहा था। आग की सूचना भजन संध्या में मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे व पुलिस को सूचित किया। पूनाराम देवासी ने बताया कि आग से खेतों की बाड़ जल गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया। ग्रामीणों ने आग पर अपने स्तर पर काबू पाया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment