Post Page Advertisement [Top]



फालना-जवाई बांध रेलवे मार्ग पर बिरोलिया स्टेशन के कुछ दूरी पर मंगलवार सुबह 6 बजे रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में अाने से करौली जिले के हिंडोन इलाके में खेड़िया निवासी 26 वर्षीय पिंकेश मीणा व उसकी प|ी पूजा मीणा की मौत हो गई। मृतक पिंकेश मीणा रेलवे मंडल में गैंगमैन के पद पर कार्यरत था, जिसकी ढाई माह पहले ही शादी हुई थी। दोनों स्टेशन के पास रेलवे के सरकारी क्वार्टर में रहते थे। जीआरपी का कहना है कि मंगलवार तड़के पिंकेश रेलवे ट्रैक के निरीक्षण के लिए निकला था। सुबह 6 बजे के करीब उसकी प|ी पूजा चाय-पानी पिला कर क्वार्टर की तरफ लौट रही थी। उसी समय पीछे से ट्रेन को आता देख पिंकेश उसे बचाने के लिए दौड़ा, लेकिन दोनों ही ट्रेन की चपेट में आ गए।

प|ी को बचाने के चक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत

क्वार्टर के बाहर ही पति-प|ी ट्रेन से कटे

जीआरपी के अनुसार करौली के खेड़िया गांव का पिंकेश मीणा पुत्र धर्मसिंह मीणा करीब चार साल से बिरोलिया स्टेशन पर गैंगमैन के पद पर कार्यरत था, जिसकी गत 6 मार्च को ही 19 वर्षीया पूजा के साथ शादी हुई थी। स्टेशन के आधा किलोमीटर दूर रेलवे स्टाफ क्वार्टर में दोनों रहते थे। मंगलवार तड़के पिंकेश डयूटी करने निकल गया, जो सुबह करीब 6 बजे ट्रैक का निरीक्षण करते हुए क्वार्टर के निकट पहुंचा था। यह देख उसकी प|ी पूजा चाय व पानी की बोतल लेकर उसके पास पहुंची। लौटते वक्त पूजा के पीछे से जवाई बांध की ओर से रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन आ रही थी। पिंकेश को लगा कि पूजा ट्रेन की चपेट में आ जाएगी तो वह उसे बचाने दौड़ा । इस दौरान संतुलन बिगड़ने से दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौत हो गई। यह देख स्टाफ क्वार्टर से लोग मौके पर पहुंचे और रेलवे व पुलिस को सूचना दी।

फालना | फालना-जवाई बांध रेलवे मार्ग पर पति-प|ी के रणकपुर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने के बाद बिरोलिया स्टेशन के पास मौके पर जमा हुए लोग।

मौके पर अफसर भी पहुंचे, शव करौली भेजे

सूचना पाकर बाली तहसीलदार विवेक व्यास, फालना थाना प्रभारी गिरवरसिंह, एएसआई सज्जन सिंह, फालना जीआरपी चौकी प्रभारी भंवरु खान मौके पर पहुंचे, जहां से दोनों शव बाली अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाए गए। बीसीएमओ डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंपा, जिसे लेकर वे करौली रवाना हुए।

मृतक पिंकेश मीणा व पूजा मीणा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]