
जोधपुर/ गोडवाड ज्योति: शहर के गुरों का तालाब स्थित प्राचीन जैन मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। चोर मंदिर से 500 साल पुरानी भगवान शांतिनाथ की एक प्रतिमा सहित वहां स्थापित नौ प्रतिमाओं को ले गए। साथ ही वे मंदिर से करीब 20 लाख से ज्यादा के गहने और नगदी चुरा ले गए। वारदात से जैन समाज में आक्रोश है।
गुरों का तालाब के पास चिंतामणि पार्श्वनाथ मंदिर में आधी रात के बाद घुसे चोर मंदिर से अष्टधातु की 9 मूर्तियां, मूर्तियों पर पहने हुए गहने, मुकुट और वहां रखे भंडारों में भरी हुई नकदी ले गए। चोर मंदिर के पीछे तालाब की ओर से घुसे। तालाब की ओर की छत से चढ़े चोरों ने पहले जाली तोड़ी और फिर लकड़ी के दरवाजे को तोड़ा और अंदर घुसे। मुख्य मंदिर में रखी शांतिनाथ भगवान की अष्टधातु की प्रतिमा समेत नौ प्रतिमाएं चोर अपने साथ लाए बोरे में भर ली। शांतिनाथ भगवान की यह प्रतिमा करीब 500 वर्ष पुरानी बताई जाती है। इसके अलावा अंदर ही पद्मावती माता मंदिर की प्रतिमा का करीब 10 तोला वजनी सोने का मुकुट और अन्य सोने के गहने भी चोरों ने चुरा लिए। चोरों ने मंदिर में रखे लकड़ी के चार भंडारे यानी दानपात्र तोड़े और उनमें भरे रुपए निकाल लिए।
मंदिर प्रबंधन के अनुसार भंडारों में करीब पांच लाख रुपए थे। करीब डेढ़ घंटे तक पूरे मंदिर से कीमती सामान चुराकर चोर बोरों में भरकर ले गए। सीसीटीवी कैमरे में कैद तीन चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। सुबह चोरी का पता लगने पर पुलिस ने मौके का मुआयना किया। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस को मंदिर के पीछे की पहाड़ी पर कुछ रेजगारी और भंडारे तोड़ने में काम में लिया गया सरिया मिला है। पुलिस चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि इस मंदिर की जैन समाज में बहुत मान्यता है। देश भर से जैन समाज के लोग इस मंदिर में दर्शन करने आते हैं। जैन समाज के साथ अन्य समाजों के लोग भी रोजाना इस मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ और माता पद्मावती की प्रतिमाओं के दर्शन करते हैं। शुक्रवार और पूर्णिमा को मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।
No comments:
Post a Comment