मुंबई/ गोडवाड ज्योति: श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा मुंबई की ओर से केंद्र के निर्देशानुसार आपातकालीन कार्यकारिणी की बैठक घाटकोपर में संपन्न हुई, जिसमें अध्यक्ष द्वारा 31 मई 2018 को होने वाले चुनाव एवं वार्षिक सभा निरस्त करने की जानकारी दी गई। बैठक में सभा की कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ भारी संख्या में श्रावक समाज की उपस्थिति रही। मुंबई सभा अध्यक्ष सुनील कच्छारा ने सभी वरिष्ठों का स्वागत अभिनंदन किया।
बैंठक में लोगों के सम्मुख मंत्री नरेन्द बांठिया ने महासभा के पत्र का वाचन किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सभा की साधारण सदन की वार्षिक बैठक व चुनाव प्रकिया को निरस्त कर दिया गया। साथ ही वर्तमान में सभी संस्थाओं के नए अध्यक्षों एवं मंत्रियों को नए कार्यकाल की बधाई दी। मुंबई ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजिका निर्मला चंडालिया की जगह सुमन चपलोत को आंचलिक संयोजिका बनाया गया। गौरतलब है कि 31 मई को मुंबई सभा के चुनाव होने थे पर केंद्र से आए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के अनुसार महासभा ने मुंबई सभा को पत्र लिखकर चुनाव को निरस्त करने की बात कही थी। उसी पत्र के निर्देश की अनुपालना की गई।
इस अवसर पर सभा विनोद कच्छारा, कार्यध्यक्ष मनोहर गोखरू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सुतरिया, निर्मल कुमठ, अजित कोठारी, रमेश बडाला, विजय संचेती, पवन ओस्तवाल, माणक धींग, भंवरलाल कर्णावट, ख्यालीलाल मादरेचा, मीठालाल गन्ना, तारा चंद गन्ना, पारस कोठारी, अणुव्रत समिति मुम्बई अध्यक्ष गणपत डागलिया, बाबूलाल बाफना, विनोद बाफना, प्रमोद मेहता, कांतिलाल परमार, मदन लाल तातेड़, अभय छाजेड़, सुभाष बडाला, ताराचंद बांठिया, सुमन चपलोत, पदम सोनी, सोहन धाकड़, सुरेश राठौड़, प्रकाश गेलड़ा, दिनेश धाकड़, नरेंद्र तातेड़, विमल सोनी, चांदमल सोलंकी, मूलचंद लोढ़ा, बाबूलाल समदरिया, खानमल बैद, ख्यालीलाल बडाला, ख्यालीलाल कोठारी, मनोहर कच्छारा, विकास अच्छा, रमेश सोनी, राजू कोठारी, अर्जुन चौधरी आदि की उपास्थिति रही।
बैंठक में लोगों के सम्मुख मंत्री नरेन्द बांठिया ने महासभा के पत्र का वाचन किया। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से सभा की साधारण सदन की वार्षिक बैठक व चुनाव प्रकिया को निरस्त कर दिया गया। साथ ही वर्तमान में सभी संस्थाओं के नए अध्यक्षों एवं मंत्रियों को नए कार्यकाल की बधाई दी। मुंबई ज्ञानशाला की आंचलिक संयोजिका निर्मला चंडालिया की जगह सुमन चपलोत को आंचलिक संयोजिका बनाया गया। गौरतलब है कि 31 मई को मुंबई सभा के चुनाव होने थे पर केंद्र से आए पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के अनुसार महासभा ने मुंबई सभा को पत्र लिखकर चुनाव को निरस्त करने की बात कही थी। उसी पत्र के निर्देश की अनुपालना की गई।
इस अवसर पर सभा विनोद कच्छारा, कार्यध्यक्ष मनोहर गोखरू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश सुतरिया, निर्मल कुमठ, अजित कोठारी, रमेश बडाला, विजय संचेती, पवन ओस्तवाल, माणक धींग, भंवरलाल कर्णावट, ख्यालीलाल मादरेचा, मीठालाल गन्ना, तारा चंद गन्ना, पारस कोठारी, अणुव्रत समिति मुम्बई अध्यक्ष गणपत डागलिया, बाबूलाल बाफना, विनोद बाफना, प्रमोद मेहता, कांतिलाल परमार, मदन लाल तातेड़, अभय छाजेड़, सुभाष बडाला, ताराचंद बांठिया, सुमन चपलोत, पदम सोनी, सोहन धाकड़, सुरेश राठौड़, प्रकाश गेलड़ा, दिनेश धाकड़, नरेंद्र तातेड़, विमल सोनी, चांदमल सोलंकी, मूलचंद लोढ़ा, बाबूलाल समदरिया, खानमल बैद, ख्यालीलाल बडाला, ख्यालीलाल कोठारी, मनोहर कच्छारा, विकास अच्छा, रमेश सोनी, राजू कोठारी, अर्जुन चौधरी आदि की उपास्थिति रही।
No comments:
Post a Comment