बांसवाड़ा जिले में पिछले 40 घंटों से बरसात का दौर जारी है। केवल बांसवाड़ा शहर में सुबह 8.30 बजे तक पिछले 24 घंटों में पांच इंच बरसात हो चुकी है। हेरो नदी उफान पर होने के कारण घाटोल-गनोड़ा मार्ग बीती रात से बंद है। कोटा में भी बीती रात से रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है। मध्यप्रदेश में हो रही बारिश के कारण कोटा बैराज के पांच गेट खोले गए हैं तो बारां में परवन नदी उफान पर है। जयपुर में सुबह 10 बजे करीब एक घंटा तेज बरसात हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, कोटा, सवाईमाधापुर, टोंक में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
राजस्थान में मानसून पूर्वी राजस्थान पर मेहरबान है। बांसवाड़ा जिले में पिछले 35 घंटों से बारिश का दौर जारी है। जिले के लोहारिया में 7.64 इंच, बांसवाड़ा में 5.2 इंच, अरथूना में 6.64 इंच तो बागीदोरा में 4.92 इंच बरसात हुई ही। वहीं कोटा में भी बीती रात से रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी रहा। साथ ही मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश के कारण कोटा बैराज के पांच गेट खोले गए। यहां से 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। काेटा के अनंतपुरा तथा रेत्या खेड़ा गांव में पानी भर गया। अनंतपुरा डूब क्षेत्र में होने के कारण यहां हर साल पानी भरने की समस्या होती है। यहां निगम ने नाव चलाकर लोगों को रेस्क्यू किया। रेत्या खेड़ा में भी सुबह पांच फीट पानी भर गया था। कोटा से 12 किलोमीटर की दूरी पर झालावाड़ की ओर बसे इस गांव में फोर लेन निर्माण के चलते पानी भर गया। यहां दोपहर तक पानी उतर गया। चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बारां जिले में परवन नदी भी उफान पर है। बारां में कामखेड़ा मार्ग की हरनाबदाशाहली पुलिया पर पानी आ जाने के कारण यातायात बंद हो गया है।
वहीं जयपुर में भी सुबह 10 बजे बरसात शुरू हुई जो एक घंटा चली। बरसात से कई इलाकों में पानी भर गया। इससे ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हुई।
पिछले 24 घंटों में यहां बरसे मेघ
स्थान बरसात
भीलवाड़ा 8.0 मिमी
वनस्थली 4.3 मिमी
कोटा 109.7 मिमी
चित्तौड़गढ़ 43.2 मिमी
डबोक 19.9 मिमी
जोधपुर सिटी 2.4 मिमी
माउंट आबू 24.0 मिमी
बीकानेर 34.4 मिमी
गंगानगर 4.8 मिमी
बांसवाड़ा 130 मिमी
केसरपुरा (बांसवाड़ा) 42 मिमी
दानपुर (बांसवाड़ा) 76 मिमी
घाटोल (बांसवाड़ा) 95 मिमी
भूंगड़ा (बांसवाड़ा) 89 मिमी
जगपुरा (बांसवाड़ा) 117 मिमी
गढ़ी (बांसवाड़ा) 126 मिमी
लोहारिया (बांसवाड़ा) 191 मिमी
अरथूना (बांसवाड़ा) 166 मिमी
बागीदौरा (बांसवाड़ा) 123 मिमी
शेरगढ़ (बांसवाड़ा) 84 मिमी
सल्लोपाट (बांसवाड़ा) 76 मिमी
कुशलगढ़ (बांसवाड़ा) 95 मिमी
सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा) 101 मिमी
बारां 77 मिमी
मांगरोल (बारां ) 45 मिमी
No comments:
Post a Comment