Post Page Advertisement [Top]


जोधपुर। मानसून एक बार फिर मारवाड़ पर मेहरबान होता नजर आ रहा है। जोधपुर शहर में बुधवार सुबह से कभी हल्की तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है। बारिश से मौसम सुहावना हो गया है और लोग ईद के अवकाश पर घर बैठ बारिश का आनन्द ले रहे है। पूरे जोधपुर संभाग में कमोबेश ऐसा ही मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे संभाग में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार है।

 जोधपुर शहर में कल दोपहर को छाए काले घने बादलों ने जोरदार बारिश की उम्मीद जगाई थी, लेकिन थोड़ी देर बाद हवा के साथ बादल छंट गए। कल शाम को एक बार फिर बादलों ने शहर पर डेरा जमाया और आसमान में चमकती तेज बिजली के साथ लोगों की उम्मीद भी बढ़ गई, लेकिन उन्हें  निराश होना पड़ा। देर रात शहर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश अवश्य हुई, लेकिन लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिल पाई। आज सुबह से शहर में बारिश का दौर शुरू हो गया। लगातार बरस रही फुहारों के बीच बारिश कभी तेज हो रही है तो कभी हल्की। आज ईद का अवकाश है। ऐसे में सुबह से हो रही बारिश से लोगों के चेहरे खिल उठे। वे घरों में बैठ कर बारिश का आनंद ले रहे है। मौसम विभाग का कहना है कि आज पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।

 ट्रैक के नीचे से बह गई मिट्‌टी: जोधपुर रेल मंडल के मकराना-परबतसर रेल मार्ग पर मंगलवार सुबह हुई बारिश से रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी बह गई, जिसके कारण पैसेंजर ट्रेन को रोकना पड़ा। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार जैसे ही परबतसर से सुबह सात बजे पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई, लोको पायलट ने देखा कि पटरी के नीचे से मिट्टी बह गई है। लोको पायलट की सूचना पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पटरी को दुरुस्त किया। इसके कारण पैसेंजर ट्रेन एक घंटे बीच रास्ते खड़ी रही। पटरी से उतरा मालगाड़ी का वैगन: गोटन यार्ड में मंगलवार शाम शंटिंग के दौरान मालगाड़ी का वेगन पटरी से उतर गया, जिसे दुर्घटना राहत ट्रेन के स्टाफ ने चढ़ा दिया।   

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]