Post Page Advertisement [Top]

महावीर इंटरनेशनल द्वारा विश्व  पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में वृक्षारोपण









मुम्बई/गोडवाड ज्योति: 'सबको प्यार' 'सबकी सेवा' व 'जियो और जीने दो' की आदर्श भावना के दृढ़ संकल्प के साथ देश भर में 400 शाखाओं के माध्यम से निस्वार्थ रूप से सेवारत विश्व विख्यात संस्था 'महावीर इंटरनेशनल' , मुम्बई द्वारा जोन चेयरपर्सन श्रीमती सुमनजी पारख की अगवानी में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर भारतवन- अंधेरी में वृक्षारोपण किया गया। इस कार्य में मारवाह असोसिएशन की सहायता से 50 अलग-अलग उत्कृष्ट प्रजाति के पौधे लगाए गए। इस मौके पर मुम्बई विभाग के  चेयरपर्सन वीर पारसजी गोलेच्छा, सेक्रेटरी वीर नवरतनजी पारेख, वीर रिखबचंदजी बोथरा, वीर मदनजी पारख, वीर कंवरलालजी डागा, वीर संजयजी पारख, वीर आंनदजी गोलेच्छा, वीर सुरेशजी बाफना, वीरा वर्षाजी बैद, वीरा बस्कर पारेख, ज्योति मुणोत, तरुण वीर मौविक जैन, तरुण वीर श्रेय जैन मुणोत, वीर सर्वेश राजे, वीरा क्रिशि कांडोर, नन्हा श्लोक एवं मारवाह असोसिएशन के सदस्य उपस्थित रहे और पर्यावरण संरक्षण की प्रतिज्ञा करते हुए वृक्षारोपण किया।
उल्लेखनीय हैं कि 'महावीर इंटरनेशनल' द्वारा देश भर में शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण सुरक्षा, भूकम्प, बाढ़, अकाल जैसी प्राकृतिक आपदा के दौरान रिलीफ केम्पों के माध्यम से सेवा कार्य, आदिवासी स्वावलंबन हेतु प्रयास, शिक्षा व चिकित्सा संबंधित सामग्री वितरण आदि अनेकों मानवता के कार्य किये जाते हैं। इस अवसर पर संस्था पदाधिकारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि धरती माता के तापमान में साल-दर-साल निरंतर वृद्धि हो रही है। यदि समय रहते इस पर नियंत्रण नहीं किया गया तो परिणाम अत्यंत विनाशकारी होंगे। वृक्षारोपण इस अप्रत्याशित विनाश को रोकने के लिए सबसे सरल और आसान तरीकों में से है। औसत उम्र का एक पेड़ साल भर तक एक परिवार को ऑक्सीजन देने के लिए पर्याप्त हो सकता है। आइए! आज हम सब मिलकर प्रण करें कि प्रत्येक परिवार भले ही सिर्फ एक जीवनदायक पेड़ लगाएं और धरा संरक्षण में सहभागी बने। इस प्रण के साथ सभी का आभार प्रकट करते हुए वृक्षारोपण कार्य का समापन किया किया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]