Post Page Advertisement [Top]







महावीर इंटरनेशनल मुंबई द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर सम्पन्न
मुंबई/ गोडवाड ज्योति: वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य है। विश्वभर में खून की कमी को पूरा करने के मकसद और रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस के उपलक्ष में सबकी सेवा, सबको प्यार जैसी उत्कृष्ट परोपकार की भावना का अनुकरण करने वाली महावीर इंटरनेशनल संस्था-मुंबई द्वारा मातुश्री मांगीदेवी पुखराजजी गोलेच्छा की स्मृति में श्री पुखराज पारसमल चेरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से चर्चगेट स्टेशन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। इस कार्य में जगजीवन राम हॉस्पिटल की टीम एवं एच आर कॉलेज व विवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी-विरार की मदद से कुल 152 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया। उल्लेखनीय हैं कि महावीर इंटरनेशनल द्वारा अतीत में भी मानवपयोगी अनेको कार्य किये जाते रहे हैं, जिसमे पर्यावरण संरक्षण और चिकित्सकीय सहित कुल 54 से अधिक कार्य किये जाते हैं।
इस यादगार मौके पर वीर पारसमलजी गोलेच्छा सपरिवार, वीर धीरजजी कोठारी, वीर डॉ. एम एम बेगानी, वीर अशोकजी मेहता, वीर नवरतनजी पारख, वीर रिखबजी बोथरा, वीर कंवरलालजी डागा, वीर सुरेन्द्रजी बोथरा, वीर सुरेशजी बाफना, वीर जयंत बागरेचा, अशोकजी बाफना, घनश्यामजी मोदी, सनी जैन,  वीरा सुमनजी जैन, ज्योति मुणोत आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]