Post Page Advertisement [Top]


पुरानी इमारतों के रिडेवलपमेंट पर सरकार सख्त हो - लोढ़ा   

मॉडल एग्रीमेंट ड्राफ्ट लागू हो और दो साल तक लटके पुनर्निर्माण का काम म्हाड़ा को सोंपा जाए

28 जून, 2019
मुंबई। शहर की हजारों पुरानी इमारतों के पुनर्विकास के लिए सरकार तत्काल मॉडल एग्रीमेंट ड्राफ्ट लागू करे, ताकि विकासकों की तरफ से लाखों भाड़ूतों  के साथ की जा रही धोखाधड़ी बंद हो सके। विधानसभा में यह मांग आज बीजेपी के वरिष्ठ विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने की। उन्होंने सरकार से यह भी मांग की कि रिडेवलपमेंट के नाम पर जिस पुरानी इमारत को खाली कराने के बावजूद दो साल तक उसका पुनर्निर्माण नहीं किया जाता है, उसे म्हाड़ा को सौंपकर उसका विकास कराया जाए। लोढ़ा ने कहा कि  सरकार के इस कदम से मुंबई के लाखों लोगों को राहत मिलेगी।  
महाराष्ट्र विधानसभा नियम 293 के तहत मुंबई के प्रस्ताव पर सदन में पुरानी इमारतों के विकास एवं रिडेवलपमेंट वाली इमारतों में रहनेवाले लोगों की परेशानियों  का मुद्दा उठाते हुए विधायक लोढ़ा ने कहा कि सरकार इस मामले में गंभीरता से तत्काल निर्णय  ले। उन्होंने कहा कि पुरानी इमारतों में रहनेवाले लोगों की परेशानियां बढ़ रही हैं। विकासक इमारत को खाली कराने के कई सालों बाद भी फिर से बनाता ही नहीं है। साथ ही शिफ्टिंग का किराया भी देना बंद कर देता है। विधायक लोढ़ा ने कहा कि पुरानी इमारतों के पुनर्निर्माण के लिए मॉडल एग्रीमेंट ड्राफ्ट तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए।
उल्लेखनीय है कि मुंबई शहर में करीब 20 हजार से भी ज्यादा पागड़ी सिस्टम की अत्यंत जर्जर पुरानी इमारतें हैं एवं  उनमें करीब 20 लाख से ज्यादा लोग निवास करते हैं। ये इमारतें बहुत जर्जर एवं खतरनाक होने के बावजूद सरकार के वर्तमान नियमों की वजह से इनके पुनर्निर्माण एवं रिपेयरिंग में कई तरह की अडचनें आती हैं। जिससे लाखों लोग परेशान हैं। विधानसभा में लोढ़ा ने सरकार से कहा कि रिडेवलपमेंट के सरकार ने जो म़डल ट्राफ्ट लागू करने की बात कही थी, उसे भी तत्काल लागू किया जाए। जिससे  लाखों लोगों को वाजिब समय में घर मिल सके और इन पुरानी इमारतों में रहनेवाले लाखों लोगों का जीवन आसान हो सके। 

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]