*🙏प.पु.गच्छाधिपति श्री दर्शन सागर सूरीश्वरजी म.सा. वाचनालय नामाकरण समारोह बडे हर्षोल्लास के साथ मे संपन*
*🔸राष्टसन्त आचार्य श्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा.,मुनि श्री मनन सागरजी म.सा.आदि ठाणा,साध्वी श्री कल्पिताश्रीजी म.सा.श्री चारुताश्रीजी म.सा.(बेन म.सा.)आदि ठाणा की निश्रा में प.पु.गच्छाधिपति श्री दर्शनसागर सुरीश्वरजी म. सा.वाचनालय नामकरण समारोह आज भायंदर के विरंगुला केंद्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मे संपन हुआ।*
*🔸गच्छाधिपति श्री दर्शनसागर सुरीश्वरजी म.सा.वाचनालय नामकरण समारोह का उद्धघाटन मिरा-भायंदर के लोकप्रिय विधायक श्री नरेन्द्रजी मेहता और महापौर श्रीमति डिम्पलजी मेहता के हाथों हुआ।*
*🔹इस अवसर पर राष्टसन्त आचार्य श्री चंद्राननसागर सुरीश्वर म.सा.ने अपने प्रवचन कहां कि बहुत बड़े सौभाग्य की बात है।कि आमदार श्री नरेन्द्रजी मेहता और महापौर श्री डिम्पलजी मेहता एवं स्थानिक नगरसेवक श्री सुरेशजी खंडेलवाल,डॉ.शुशीलजी अग्रवाल,नगरसेविका वैशालीजी रकवी के प्रयासों से मिरा-भायंदर महानगरपालिका द्वारा संचालित वाचनालय का नाम गुरूदेव दर्शनसागर सूरीश्वरजी म.सा. के नाम से रखा।*
*🔸इस अवसर पर गुरूदेव ने कहाँ जीवदया से बड़ा पुण्य इस दुनिया मे कही और नही है। और हर व्यक्ति को जीवदया में अपना अमुल्य योगदान देना चाहिए।इसके साथ ही गुरूदेव ने आमदार श्री नरेन्द्रजी मेहता और महापौर श्री डिम्पलजी मेहता की भरपूर तारीफ करते हुये अपने आर्शीवाद रूपी प्रवचन में कहाँ की आप इसी तरह ऐसे जिनशासन के कार्य करते रहो।मेरा आर्शीवाद हमेशा आपके साथ है।इस पर माननीय विधायक श्री नरेन्द्रजी मेहता ने कहाँ की गुरूदेव ऐसे कार्यो को करने की प्रेरणा आपसे मिलती है।आपके मार्गदर्शन और पावन प्रेरणा से ही इस तरह के शासन के काम होते है।मे तो बस इसका निमित्त मात्र हु।*
*🔹माननीय आमदार श्री नरेन्द्रजी मेहता,महापौर श्रीमती डिम्पलजी मेहता का बहुमान मिरा-भायंदर जैन संघ द्वारा किया गया।*
*🔸कार्यक्रम में भक्ति की धूम श्री अनीलजी सालेच्छा और मंच संचालन श्री ललितजी परमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जैनम ग्रुप,अहिंसा चेरिटेबल ट्रस्ट,श्री जैन एलर्ट ग्रुप और श्रीनाकोडा भैरव तारक मंडल के सभी सदस्यों का पुरा योगदान रहा।*
*🔹इस कार्यक्रम में नगरसेवक दिनेशजो जैन,नगरसेविका वर्षाजी भानुशाली,*
*नाकोडा दरबार(मंडल)लालबाग के अध्यक्ष श्री मनोजभाई शोभावत, मुंबई-राजस्थान न्यूज़ पेपर के प्रधान सम्पादक जीवदया प्रेमी श्री ललितजी शक्ति के साथ समाज के तमाम*अग्रणियों ने अपनी उपस्थिति दर्शायी। कुल मिलाकर ये कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मे संपन हुआ।*
*🙏भरत एन. कोठारी🙏*
*🔸राष्टसन्त आचार्य श्री चन्द्राननसागर सूरीश्वरजी म.सा.,मुनि श्री मनन सागरजी म.सा.आदि ठाणा,साध्वी श्री कल्पिताश्रीजी म.सा.श्री चारुताश्रीजी म.सा.(बेन म.सा.)आदि ठाणा की निश्रा में प.पु.गच्छाधिपति श्री दर्शनसागर सुरीश्वरजी म. सा.वाचनालय नामकरण समारोह आज भायंदर के विरंगुला केंद्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ मे संपन हुआ।*
*🔸गच्छाधिपति श्री दर्शनसागर सुरीश्वरजी म.सा.वाचनालय नामकरण समारोह का उद्धघाटन मिरा-भायंदर के लोकप्रिय विधायक श्री नरेन्द्रजी मेहता और महापौर श्रीमति डिम्पलजी मेहता के हाथों हुआ।*
*🔹इस अवसर पर राष्टसन्त आचार्य श्री चंद्राननसागर सुरीश्वर म.सा.ने अपने प्रवचन कहां कि बहुत बड़े सौभाग्य की बात है।कि आमदार श्री नरेन्द्रजी मेहता और महापौर श्री डिम्पलजी मेहता एवं स्थानिक नगरसेवक श्री सुरेशजी खंडेलवाल,डॉ.शुशीलजी अग्रवाल,नगरसेविका वैशालीजी रकवी के प्रयासों से मिरा-भायंदर महानगरपालिका द्वारा संचालित वाचनालय का नाम गुरूदेव दर्शनसागर सूरीश्वरजी म.सा. के नाम से रखा।*
*🔸इस अवसर पर गुरूदेव ने कहाँ जीवदया से बड़ा पुण्य इस दुनिया मे कही और नही है। और हर व्यक्ति को जीवदया में अपना अमुल्य योगदान देना चाहिए।इसके साथ ही गुरूदेव ने आमदार श्री नरेन्द्रजी मेहता और महापौर श्री डिम्पलजी मेहता की भरपूर तारीफ करते हुये अपने आर्शीवाद रूपी प्रवचन में कहाँ की आप इसी तरह ऐसे जिनशासन के कार्य करते रहो।मेरा आर्शीवाद हमेशा आपके साथ है।इस पर माननीय विधायक श्री नरेन्द्रजी मेहता ने कहाँ की गुरूदेव ऐसे कार्यो को करने की प्रेरणा आपसे मिलती है।आपके मार्गदर्शन और पावन प्रेरणा से ही इस तरह के शासन के काम होते है।मे तो बस इसका निमित्त मात्र हु।*
*🔹माननीय आमदार श्री नरेन्द्रजी मेहता,महापौर श्रीमती डिम्पलजी मेहता का बहुमान मिरा-भायंदर जैन संघ द्वारा किया गया।*
*🔸कार्यक्रम में भक्ति की धूम श्री अनीलजी सालेच्छा और मंच संचालन श्री ललितजी परमार द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये जैनम ग्रुप,अहिंसा चेरिटेबल ट्रस्ट,श्री जैन एलर्ट ग्रुप और श्रीनाकोडा भैरव तारक मंडल के सभी सदस्यों का पुरा योगदान रहा।*
*🔹इस कार्यक्रम में नगरसेवक दिनेशजो जैन,नगरसेविका वर्षाजी भानुशाली,*
*नाकोडा दरबार(मंडल)लालबाग के अध्यक्ष श्री मनोजभाई शोभावत, मुंबई-राजस्थान न्यूज़ पेपर के प्रधान सम्पादक जीवदया प्रेमी श्री ललितजी शक्ति के साथ समाज के तमाम*अग्रणियों ने अपनी उपस्थिति दर्शायी। कुल मिलाकर ये कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मे संपन हुआ।*
*🙏भरत एन. कोठारी🙏*
No comments:
Post a Comment