*रिमझिम रिमझिम बरसते मेघो की धारा संग* *रिद्धि-सिद्धिदायक जाप अनुष्ठान का लगा रंग*
*नाकोडा दरबार (मण्डल) लालबाग मुंबई द्वारा आयोजित संगीतमय रिद्धि-सिद्धि दायक मंत्र जाप अनुष्ठान दि. 30.06.19 को भायंदर ( मुम्बई) में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।*
*कहते है*
* सुर, लय और तालबद्ध सुरीले संगीतमय जाप अनुष्ठान से हुआ भक्ति का आगाज़ ।*
*आने वाले समय में बनेगा मंत्र जाप अनुष्ठान रिद्धि सिद्धिदायक परवाज़*
नाकोड़ा दरबार (मण्डल)लालबाग, मुंबई के तत्वावधान में श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरवदेव की असीम कृपा, प्रेरणा दाता, शुभ मंगल निश्रा एवं आशीर्वाद दाता, जप,तप ध्याननिष्ठ राष्ट्रसंत आचार्य श्री चन्द्राननसागरसुरीश्वरजी म.सा., प.पू मुनिराज श्री हरीशचंद्र सागरजी म.सा., प.पू मुनिराज श्री मननचन्द्रसागरजी म.सा.,
पू साध्वी श्री कल्पिताश्रीजी म. ,पू साध्वी चारुताश्रीजी म. पू साध्वी श्री आशिताश्री जी म. पू साध्वी श्री रिषिताश्रीजी म. की शुभ निश्रा में दूसरी बार संगीतमय रिद्धि-सिद्धिदायक जाप अनुष्ठान का आयोजन किया गया जो भी अत्यंत ही सफल रहा।
* सुर, लय और तालबद्ध सुरीले संगीतमय जाप अनुष्ठान से हुआ भक्ति का आगाज़ ।*
*आने वाले समय में बनेगा मंत्र जाप अनुष्ठान रिद्धि सिद्धिदायक परवाज़*
नाकोड़ा दरबार (मण्डल)लालबाग, मुंबई के तत्वावधान में श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरवदेव की असीम कृपा, प्रेरणा दाता, शुभ मंगल निश्रा एवं आशीर्वाद दाता, जप,तप ध्याननिष्ठ राष्ट्रसंत आचार्य श्री चन्द्राननसागरसुरीश्वरजी म.सा., प.पू मुनिराज श्री हरीशचंद्र सागरजी म.सा., प.पू मुनिराज श्री मननचन्द्रसागरजी म.सा.,
पू साध्वी श्री कल्पिताश्रीजी म. ,पू साध्वी चारुताश्रीजी म. पू साध्वी श्री आशिताश्री जी म. पू साध्वी श्री रिषिताश्रीजी म. की शुभ निश्रा में दूसरी बार संगीतमय रिद्धि-सिद्धिदायक जाप अनुष्ठान का आयोजन किया गया जो भी अत्यंत ही सफल रहा।
अपने अनूठे और नवीन कार्यक्रमों के लिए जाने जाने वाले नाकोडा दरबार ने इस बार भी कुछ नवीन कार्य करके धर्म के साथ भक्तो को जोड़ने का बीड़ा उठाया वो पूर्णतया सफल रहा
सभी कार्यक्रमो से हटकर, ये जाप अनुष्ठान हुआ।
सम्पूर्ण जाप अनुष्ठान दरम्यान कोई हलचल नही। किसी का आना जाना नही तय संख्या से ज्यादा भक्तो की उपस्थिति पर किसी भी प्रकार की कोई अव्यवस्था नही थी।
गुरुदेव ने मंत्र जाप का महत्व समझाते हुए बताया था कि आज के इस युग मे इस तरह के जाप अनुष्ठान लोगो को धर्म के साथ जोड़ने का कार्य तो करते ही है आत्म कल्याण का मार्ग भी प्रशस्त करते है।
साथ ही गुरुदेव ने ये भी भावना व्यक्त की ,कि जिस प्रकार हर बेसते महीने की मांगलिक अविरत 45 वर्षो से चल रही है जो कि सागर समुदाय गच्छाधिपति दादा गुरुवर श्री दर्शनसागरसुरीश्वर जी म.सा. ने शुरू की थी जो आज भी निरन्तर चल रही है ओर आज जब ये रिद्धि सिद्धि दायक जाप अनुष्ठान की शुरुआत हुई है वो भी अविरत चलता रहे। जिसे भक्तो ने हाथों हाथ वधाया अगले दो जाप अनुष्ठान की घोषणा उसी वक्त हो गई ।
भक्तो का उत्साह भी देखते बनता था। सच में ये दादा की मेहर है जो भक्ति से लीला लेहर है।
भक्तो का उत्साह भी देखते बनता था। सच में ये दादा की मेहर है जो भक्ति से लीला लेहर है।
श्री शंखेश्वर शणगार श्वेतांम्बर मू. पू. तपागच्छ जैन संघ द्वारा *संचालित जैनम ग्रुप, भायंदर* का कार्यक्रम का निमंत्रण एवम व्यवस्था में विशेष सहयोग रहा इन सभी कार्यकर्ता विक्रम मुठलिया ,नीतिन जैन,लचुभाई, राकेश जैन,नरेश परमार, राजेश सिरोया,विक्रम पारेख, महेंद्रभाई,
प्रमोद मुठलिया, कमलेश देसाई, नरेंद्र मुणोत, भद्रेश शाह, धर्मेन्द्र चोपड़ा, हितेश जैन, मनीष जैन, सभी कार्यकर्ता की सहयोग के लिए भूरी भूरी अनुमोदना
सम्पूर्ण जाप अनुष्ठान के लाभार्थी परिवार
श्रीमती कमलाबेन इन्दरमलजी मुठलिया हस्ते *विक्रमजी मुठलिया बांकली (राज.) भायंदर थे*
प्रमोद मुठलिया, कमलेश देसाई, नरेंद्र मुणोत, भद्रेश शाह, धर्मेन्द्र चोपड़ा, हितेश जैन, मनीष जैन, सभी कार्यकर्ता की सहयोग के लिए भूरी भूरी अनुमोदना
सम्पूर्ण जाप अनुष्ठान के लाभार्थी परिवार
श्रीमती कमलाबेन इन्दरमलजी मुठलिया हस्ते *विक्रमजी मुठलिया बांकली (राज.) भायंदर थे*
जिनका बहुमान नाकोड़ा दरबार के द्वारा किया गया।
साथ ही मीरा भायंदर के नगर सेवक श्री सुरेशजी खंडेलवाल का भी जिनका *दादा गुरुवरश्री दर्शनसागरजी म.सा.वाचनालय के नामकरण* में अहम भूमिका निभाने हेतु उनका भी बहुमान किया गया।
साथ ही मीरा भायंदर के नगर सेवक श्री सुरेशजी खंडेलवाल का भी जिनका *दादा गुरुवरश्री दर्शनसागरजी म.सा.वाचनालय के नामकरण* में अहम भूमिका निभाने हेतु उनका भी बहुमान किया गया।
जाप अनुष्ठान में गणमान्य गुरुभक्त मोती सेमलानी, श्रीपाल भण्डारी, दिलीप पुनमिया लेखिका संगीता बागरेचा (संगी) इत्यादि अनेक भैरव भक्तगण पधारें थे।
संगीतकार त्रिलोकजी भोजक ने अपने शुद्ध सुरीले किन्तु भावपूर्ण तरीके से अनुष्ठान करवाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया साथ में सहयोगी बनकर संगीतकार संजयजी रांका ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी है
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में भैरूदादा को तन मन धन से समर्पित नाकोडा दरबार (मंडल) लालबाग के संस्थापक अध्यक्ष मनोजभाई शोभावत, सचिव नवरत्न धोका,कोषाध्यक्ष भँवर छाजेड़, सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र जैन, संजय रांका,रिची शोभावत आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा। कुल मिलाकर आयोजन शानदार और सफल हुआँ जो आगे भी अन्यो के लिए प्रेरणादायी बनेगा और भविष्य में आडम्बर रहित कार्यक्रम की नींव इस अनुष्ठान के रूप में नवीन दूसरीबार सफल सुरुवात हुई है है।
यह जानकारी नाकोड़ा दरबार के सचिव नवरत्न धोका द्वारा दी गई।
No comments:
Post a Comment