।।श्री नाकोडा पार्श्वनाथाय नमः।।
🍁 *बेसते महीने का महामांगलिक सुसम्पन्न...*
■□■ राष्ट्रसंत,जन जन के आस्था केन्द्र,मुम्बई महानगर के 118 से अधिक जिन मन्दिरो के प्रतिष्ठाचार्य,आचार्य देवेश *श्री चन्द्राननसागरसूरीश्वरजी म. सा.* का महाप्रभावी रिद्धिसिद्धि *शान्तीप्रदायक महामांगलिक* हर बेसते माह की भान्ति *आषाढ़ सूद 1 बुधवार दिनांक 3 जुलाई 2019* को *श्री मरुधर जैन संघ* के तत्वावधान में *साईनाथ नगर, वसई पश्चिम* के विशाल प्रांगण में *सैकड़ों धर्मप्रेमी गुरुभक्तों* की उल्लाशमयी उपस्थिति के मध्य *पूज्य गुरुदेव के पावन सानिध्य में सुसम्पन्न हुआ।*
■□■ *भारी बारीश से प्रभावित अस्तव्यस्त वाहन व्यवस्था* के बावजूद *पूज्य गुरु भगवन्त के मुखारबिन्द* से महामांगलिक श्रवण करने हेतु नियमित रूप से दूर सुदूर क्षेत्रों से पधार रहे *जन सैलाब पर कोई प्रभाव नजर नही आया,* बल्कि उनका जोश व उमंग बरकरार था।
■□■ ज्ञात हो कि *आगामी 13 जुलाई 2019 को पूज्य गुरुदेव श्री चन्द्राननसागरसूरीश्वरजी म. सा.आदि विशाल श्रमण श्रमणी समुदाय का श्री नाकोडा भैरव दर्शन धाम, ठेकाले विलेज* की पुण्य धरा पर हजारों की तादाद में उपस्थिति में भव्य चातुर्मास प्रवेश होगा, *सभी धर्म प्रेमी बन्धुजन सहपरिवार सादर आमंत्रित है।*
*🙏🏼🙏🏼सभी गुरुभक्तों को निमन्त्रण व सूचनार्थ प्रेषित...*
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
No comments:
Post a Comment