Post Page Advertisement [Top]

एसिड अटैक सर्वाइवर महिलाओं के लिए गिफ्टिंग स्माइल कार्यक्रम का आयोजन
11 जनवरी, 2020

गोडवाड़ ज्योती/मुंबई: आकृति आर्ट फाउंडेशन के मनमोहन जायसवाल, सुप्रसिद्ध समाजसेविका व  'परमवीर' की लेखिका श्रीमती मंजू लोढ़ा  एवं अनिल मुरारका के नेतृत्व में एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिलाओं के लिए विशेष कार्यक्रम  'गिफ्टिंग स्माईल' का आयोजन किया गया।  लोढ़ा वर्ल्डवन में आयेजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती अमृता फडणवीस, विशेष अतिथि पद्मश्री डॉ. अशोक गुप्ता, केपी बख्शी,  एडवोकेट निर्मला प्रभाकर, डॉली ठाकुर, उत्तम वी. जैन, फ़िल्म अभिनेता अनुपम श्याम वर्मा, एसपी अहुजा, शोभा मलहोत्रा, अजयकांत रूईया, दीपक सावंत, गीता दास आदि उपस्थित हुए। मंच का संचालन सिमरन आहुजा ने किया। 

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया फैशन शो रहा। साथ ही उपस्थित सभी एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिलाओं ने अपने-अपने दर्द व अनुभव को लोगों के साथ साझा किया। एक ओर जहाँ एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिलाओं के दर्द से पुरा हॉल गमगीन हो गया वही, प्रमुख समाजसेवियों द्वारा किये गये सहयोग के लिए उपस्थित सभी लोगों ने जोरदार तालियों के साथ उनका सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिलाओं को एक मंच पर लाने के लिए कार्यरत एसिड अटैक सर्वाइवर्स महिला दौलत बी. खान ने सुप्रसिद्ध समाजसेविका श्रीमती अमृता फड़णवीस की तारीफ करते हुए  विशेष आभार माना। उन्होंने उपस्थित लोगों को बतलाया कि श्रीमती अमृता फड़णवीस ने भी उन्हें मुख्यमंत्री आवास में बुलाकर तात्कालीन मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़णवीस की कुर्सी पर बैठाकर खाना खिलाकर मान-सम्मान के साथ सहयोग दिया, इसे उन्होने अपने जीवन का अविस्मरणीय पल बतलाया। कार्यक्रम के दौरान सभी ने अपने-अपने द्वारा किये जा रहे प्रयास व अनुभवों को लोगों के सामने व्यक्त किये। इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध समाजसेविका व लेखिका श्रीमती मंजू लोढ़ा के साथ आकृति आर्ट फाउंडेशन के मनमोहन जयसवाल ने श्रीमती लीना गजरा, अनिल मुरारका, गणपत कोठारी आदि का भी सहयोग रहा। कार्यक्रम के दौरान आर्ट प्रदर्शनी व ऑक्शन भी किया गया।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]