Post Page Advertisement [Top]

*राजभवन में आज राज्यपाल के हाथों होगा ‘ऑल देट आइ एम मंजू लोढ़ा’ का विमोचन*

गोडवाड़ ज्योती/मुंबई। राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी गुरुवार को ‘परमवीर’ की लेखिका श्रीमती मंजू लोढ़ा के जीवनवृत्त पर प्रकाशित पुस्तक ‘ऑल देट आइ एम मंजू लोढ़ा’ का विमोचन करेंगे। राजभवन में 30 जनवरी की शाम होनेवाले इस कॉफी टेबल बुक के लोकार्पण समारोह में श्रीमती अमृता फडणवीस मुख्य अतिथि होंगी। नवभारत टाइम्स के स्थानीय संपादक सुंदरचंद ठाकुर, नृत्य निर्देशक संदीप सोपारकर व फिटनेस गुरू मिकी मेहता विशिष्ट अतिथि होंगे। ‘टाइम्स ग्रुप बुक्स’ द्वारा इस पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। साहित्य, संस्कृति, कला, शिक्षा, लेखन, समाजसेवा आदि क्षेत्रों में देश के जाने माने लोगों के साथ विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व जनहित से जुड़ी संस्थाओं के चुनिंदा लोगों की विशेष उपस्थिति में यह विमोचन समारोह आयोजित होगा। देश के वीर जवानों पर प्रसिद्ध पुस्तक ‘परमवीर - द वॉर डायरी’ की लेखिका श्रीमती मंजू लोढ़ा के कृतित्व एवं जीवनवृत्त पर ‘टाइम्स ग्रुप’ द्वारा इस पुस्तक का विशेष रूप से प्रकाशन किया गया है। सैन्य सेवाओं से जुड़े लोगों व उनके परिवारों के प्रति श्रीमती लोढ़ा के विशेष योगदान के विवरण के साथ उनकी सफलता व लेखन यात्रा का सचित्र विवरण इस पुस्तक में समाहित है। महिलाओं की साहित्यिक प्रतिभा को विकसित करने के लिए ‘ज्ञान गंगोत्री’ की स्थापना व अनेक सामाजिक, साहित्यिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक संस्थाओं में श्रीमती लोढ़ा के जुड़ाव का भी इस पुस्तक में  विस्तार से विवरण है। राजभवन के जल विहार सभागार में राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी की उपस्थिति में इस कॉफी टेबल बुक ‘ऑल देट आइ एम मंजू लोढ़ा’ का लोकार्पण समारोह गुरुवार की शाम आयोजित होगा।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]