सशक्त नारी-सशक्त भारत का पर्याय बना सिवांची-मालानी नारी शक्ति
मुंबई: नारी धरती माता की अनुकृति और प्रकृति द्वारा प्राप्त श्रृंगार व अनुपम उपहार है क्योंकि नारी ही आदर्श परिवार एवं समाज का निर्माण कर सकती हैं। वर्तमान समय में नारी का कार्यक्षेत्र केवल घर तक ही सीमित नही है बल्कि आज वह समाज के निर्माण में भी उतनी ही सक्रिय है। उसका व्यक्तित्व अब अनेक किरदार को सफलतापूर्वक निभा रहा है। घर-परिवार व समाज को आलोकित कर कॉरपोरेट जगत से लेकर सरकारी विभाग में न सिर्फ अहम भूमिका निभा रही हैं बल्कि अपनी छाप भी छोड़ रही हैं। नारी के इसी बहुआयामी व्यक्तित्व का आदर्श रूप हैं श्रीमती लीनाजी चोपड़ा। श्रीमती चोपड़ा आदर्श गृहणी होने के साथ-साथ समाजसेविका, अच्छी परामर्शदाता एवं नारी उत्थान लिए सदैव उत्साहित रहती हैं।
नारी जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाकर उनके जीवन को सही दिशा देने के उत्तम विचार से सिवांची मालानी नारी शक्ति की स्थापना की गई, जिसका भव्य उद्घाटन 17 जून 2020, बुधवार को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। विशेष रूप से सभी नारी शक्तियों ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुरुआत की। इस शुभारंभ समारोह कार्यक्रम में श्रीमान गणपतजी चौधरी (उपाध्यक्ष नाकोड़ा मित्र मण्डल, अध्यक्ष JITO अपैक्स एवं उद्योगपति), श्रीमान गणपतजी चोपड़ा (उद्योगपति एवं भूतपूर्व नाकोड़ा मित्र मण्डल अध्यक्ष), श्रीमान अशोकजी कोठारी (IRS CUSTOMS & GST, CA), श्रीमान पारसमलजी गोलेच्छा (अध्यक्ष महावीर इंटरनेशनल), श्रीमती मँजूजी लोढ़ा (अध्यक्ष लोढ़ा ग्रुप व प्रसिद्ध लेखिका व समाजसेविका), श्रीमान शांतिलालजी टिमरेचा (अध्यक्ष नाकोड़ा मित्र मण्डल), समाजसेवक श्रीमान गनपतजी कोठारी श्रीमान सुरेन्द्रजी भन्साली (संस्थापक सिवांची मालानी डॉट कॉम, पूर्व सचिव राजस्थान सेवा समिति, तेरापंथ युवक परिषद), श्रीमान देवीचंदजी सालेचा आदि गणमान्यों ने अपनी गौरवान्वित उपस्थिति दर्ज कराई एवं संस्था के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपनी शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापिका श्रीमती लीनाजी चोपड़ा के साथ वर्किंग कमिटी की सदस्या निलमजी, प्रेमलताजी, संगीताजी, राजुलजी, सरगमजी, मिलनजी, ज्योतिजी एवं न्यायिक जज सोनालजी लालवानी ने सराहनीय सहयोग दिया एवं कार्यक्रम का सफल संचालन ग्रीष्माजी ठक्कर ने किया।
No comments:
Post a Comment