Post Page Advertisement [Top]


मुम्बई: वर्तमान करोना महामारी के विषम परिस्थितियों में सेवा के उत्कृष्ट कार्यों के लिए श्रीमद राजचंद लव एंड केयर संस्थान, लोढा़ ग्रुप, लोढ़ा फाउंडेशन, दिव्याज फाउंडेशन, जीवो, जीतो, भंसाली ट्रस्ट, श्रीहरी सत्संग समिति, मासमा, राजस्थानी महिला मंड़ल सहित मुम्बई के 22 संस्थानों का सम्मान 9 सितम्बर 2020 को राजभवन में महामहीम श्री भगत सिंह कोश्यारी को हाथों प्रमाण-पत्र देकर किया गया| इस अवसर पर मुम्बई भाजपा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक श्री मंगलप्रभात लोढ़ा, भाजपा विधायक श्री पराग शाह सहित अनेक गणमान्य लोग विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम की शुरूआत सुप्रसिद्ध समाजसेविका व ‘परमवीर चक्र: अ वार डायरी’ की लेखिका श्रीमती मंजू लोढ़ा के स्वागत भाषण के साथ हुई।

कार्यक्रम के संयोजक मुम्बई भाजपा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने कहा कि हम विशेष रूप से मुंबईकरों के कोरोना संकट को कम करने के लिए विभिन्न तरीकों से काम करने वाले संगठनों का सम्मान करते हुए प्रसन्न हैं। अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों तक सही समय पर मदद पहुँचाने में इस संस्थाओं ने जो सहयोग व कार्य किया है, वह बहुत ही प्रशंसनीय एवं सराहनीय है। इससे लोगों को विषम परिस्थितियों में भी आगे बढ़कर सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।



सुप्रसिद्ध समाजसेविका व लेखिका श्रीमती लोढ़ा ने इस अवसर पर कहा कि नर की सेवा के माध्यम से हम नारायण की ही सेवा करते है इसलिए हमें जब भी किसी जरूरंतमंद की सेवा का अवसर मिले, सदैव उनकी मदद को तत्पर रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में श्रीमद रामचंद्र लव एंड केअर संस्थान की डॉ. बिजल मेहता ने लोगो का अभार व्यक्त किया|

केवल करुणा ही कोरोना संकट को दूर कर सकती है|

इस अवसर पर महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि वर्तमान कोरोना काल संकट काल है। संकट के इस समय में सेवा भावना का ध्यान रखना आवश्यक है। सेवा और करुणा भारतीयों की स्थायी भावना है। उनका मानना है कि "केवल करुणा ही कोरोना संकट को दूर कर सकती है"। सेवा की भावना हमारे देश में सनातन काल से चली आ रही है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती इस समय चल रही है। गांधीजी ने स्वच्छता के माध्यम से अपना मंत्रालय शुरू किया। गौतम बुद्ध और भगवान महावीर ने भी करुणा के माध्यम से सेवा का मंत्र जपा। सेवा और करुणा के माध्यम से ही हम देश में वर्तमान कोरोना संकट को दूर कर सकते हैं|

 

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]