रास्ता ढूँढ लेते हैं अक्सर कोसने वाले भी, देखने वाली बात है कि
उनमें जिगर कितना है!
ख़ुद को निखारने, उभारने, संवारने की होड़, बिन किस्मत! देखें किस्मत का असर कितना है!
मुंबई: कोरोना महामारी की वजह से लोगों की दिनचर्या में ही नहीं, बल्कि होने वाले आयोजनों और कार्यक्रमों में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। अब ज्यादातर कार्यक्रम व समारोह ऑनलाइन होने लगे हैं। वर्तमान की स्थिति में कोरोना महामारी की चलते फिजिकल डिस्टेंसिंग का नियम पालन करना आवश्यक है इसलिए गोडवाड ज्योती के बैनर तले ‘जैन वर्चुअल आइडल’ ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके परिणामों की घोषणा की गई| इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था और Zoom के माध्यम से विजेताओं के नामों की घोषणा की गई| इस अवसर पर विख्यात लेखिका व लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती मंजुजी लोढ़ा ने दीप प्रज्ज्वलित कर ‘सतरंगी’ ग्रुप का उद्घाटन किया तथा सुंदर कविता के माध्यम से उसके उद्देश्यों का वर्णन किया|
उसके पश्चात निर्णायक गीताजी साकरिया, संध्याजी मेहता गेमावत, वीणाजी कोठारी, कंचनजी कावेरिया व अमृतलालजी पुनमिया ने विजेताओं के नामों की घोषणा की| साथ ही प्रतियोगिता के प्रायोजक मदनजी सुंदेशा मेहता, अमृतजी कटारिया संघवी, सुशीलजी कोठारी, दिलीपजी सुन्देशा मेहता, आशीषजी कटारिया संघवी भी इस कार्यक्रम से जुड़े थे और उन्होंने भी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सभी विजेताओं और प्रतियोगियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि कोई भी कला हमें एक-दुसरे से जोड़ने में सहायक होती है| यह उनकी कला है, उनकी अपनी मेहनत है, उन्हें उसमें और सक्षम होना चाहिए और सदैव बेहतर से बेहतरीन बनने की कोशिश करते रहना चाहिए।
प्रतियोगिता की संयोजिका ज्योती मुणोत ने बताया कि हमारे पास महाराष्ट्र सहित अहमदाबाद, राजस्थान, कोयम्बटूर, छत्तीसगढ़ सहित मस्कत और नेपाल से भी वीडियोज आये थे| इस प्रतियोगिता में गायन में अंकिता जैन व अंकिता बाफना, निखिल शाह व संगीता जैन, हार्दिक जैन व आभास जैन, अभिनय में हियाना परमार, कोमल शाह टीम और हेमलता सोलंकी व संगीता जैन, रेसिपी में रिंकू जैन, वीणा पालरेचा, प्रतीक्षा कोठारी, प्रभु आंगी में मोक्ष कवाड, चंदा चोपड़ा, मनीषा राठोड़, नृत्य में मोक्षा जैन व सरिता मंडोत, विवा राजावत, हेतवी शेठ, युविका जैन व युक्ति जैन ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजेता का ताज अपने नाम किया| सभी मेहमानों को आभार प्रकट एवं आगामी योजनाओं की रुपरेखा के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया|
No comments:
Post a Comment