Post Page Advertisement [Top]

30 मई को टाटा मुंबई मैराथन का आयोजन, ऐसे ले सकते हैं हिस्सा

मुंबई:
टाटा मुंबई मैराथन (Tata Mumbai Marathon, TMM) का आयोजन 30 मई को किया जाएगा। मैराथन के प्रमोटर प्रोकैम इंटरनेशल (Procam International) ने यह घोषणा की। प्रोकैम इंटरनेशल की तरफ से जारी बयान के अनुसार सतर्क आशावाद और उम्मीद के साथ हमने भारतीय और अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स इकाई (International Athletics Bodies), राज्य और निकाय अधिकारियों के साथ चर्चा और सामूहिक प्रयास के बाद यह फैसला किया है।
प्रेस रिलीज में हालांकि कहा गया है कि सरकारी दिशा निर्देशों को देखते हुए पूर्ण मैराथन (Full Marathon), हाफ मैराथन (Half Marathon) और 10 किलोमीटर रन के दौरान मैदानी प्रतियोगिता में सीमित प्रतिनिधित्व रखा जाएगा। कोरोना महामारी के कारण सीमित संख्या में ही धावक भारत और दुनिया भर में अपने संबंधित स्थानों से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे| इसके अलावा सीमित संख्या में धावक भारत और दुनिया भर में अपने संबंधित स्थानों से इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले पाएंगे। वह आधिकारिक टीएमएम 2021 ऐप (TMM 2021 App) के जरिए अपनी पसंद की जगह से इसमें हिस्सा ले पाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Total Pageviews

Bottom Ad [Post Page]