मुंबई की कोमल जैन सीए फाइनल एग्जाम में रही टॉप स्थान पर
मुंबई: सीए की परीक्षाओं में एक बार फिर से मुंबई ने अपना परचम लहरा दिया है और इस बार मुंबई की कोमल जैन ने सीए की परीक्षा में टॉप किया है। कोमल ने 800 में से 600 अंक प्राप्त किए हैं। बता दें कि साल में दो बार आयोजित की जाने वाली सीए की परीक्षा में मुंबई के उपनगर घाटकोपर की कोमल किशोर जैन ने फाइनल चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) परीक्षा में देश भर में टॉप किया है| इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने रिजल्ट घोषित किए, जिसकी परीक्षा नवंबर में आयोजित की गई थी|
आरए पोदार कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 2019 में ग्रेजुएशन करने वाली कोमल जैन ने परीक्षा की नई स्कीम में 800 में से 600 का स्कोर कर प्रथम स्थान लाया, वहीं सूरत से मुदित अग्रवाल को दूसरा और मुंबई से राजवी नाथवाणी को तीसरा स्थान मिला|
हर दिन, हर सप्ताह के लिए स्टडी प्लान बनाकर की तैयारी
कोमल जैन (22) ने परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी के बारे में भी बताया| कोमल के अनुसार सीए परीक्षा के लिए सिलेबस बहुत बड़ा है| कोमल ने कहा कि इसके लिए उसने एक स्टडी प्लान तैयार किया| प्लान में तय किया गया कि कितना सिलेबस कवर करना है और प्रतिदिन कितने घंटे पढाई करने की आवश्यकता है| इसके साथ ही हर सप्ताह में कितने चैप्टर पूरे करने हैं, यह भी निर्धारित किया|
कोमल ने कहा कि कोरोना के कारण मुश्किल भी हुई| पहले उनकी परीक्षा मई 2020 में होनी थी लेकिन कई बार स्थगित की गई और फिर अंत में नवंबर में आयोजित की गई| इस वजह से कोमल को बार-बार अपनी तैयारी में बदलाव करना पड़ा| कंसल्टेंसी और फाइनेंस में है रुचि: कोमल का कहना है कि तैयारी के कारण वह रिजल्ट को लेकर सकारात्मक थी लेकिन ऑल इंडिया लेवल पर टॉप करने की उम्मीद नहीं थी| परीक्षा में टॉप करने के बाद अब कोमल कॉरपोरेट जगत में अपना करियर बनाने चाहती हैं| कोमल का कहना है कि कंसल्टेंसी या फाइनेंस में से किसी एक को चुनेगी| उसके माता-पिता दोनों ही कॉमर्स बैकग्राउंड से हैं और इसलिए कोमल की अपने स्कूल के दिनों से ही कॉमर्स में रुचि रही है|
बता दें कि इस बार पुराने सिलेबस वाली परीक्षा में 64,345 छात्रों ने और नए सिलेबस के अनुसार होने वाली परीक्षा में 78,146 परीक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें से पुराने सिलेबस की परीक्षा में 5,392 परीक्षार्थी पास हुए हैं और नए सिलेबस के अनुसार हुई परीक्षा में 5,675 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
No comments:
Post a Comment