मडिया गांव में भामाशाह कान्तिलाल जैन ने कुआं खुदवाकर पानी की समस्या का किया समाधान
कालन्द्री: कालन्द्री उप तहसील के मडीया गांव के घरों मे पानी की भंयकर समस्या थी। कई बार ग्रामवासी जिला प्रमुख तथा विधायक से समस्या कई वर्षों से बताते आये लेकिन समस्या की तरफ किसी ने ध्यान नही दिया। पिछले दिनों ग्रामवासियों, सरपंच, वार्ड पंचो ने पुर्व प्रधान पति पुर्व सरपंच तथा पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष कान्तिलाल पुनमाजी जैन को मिले तथा समस्या के समाधान का आग्रह किया। ग्रामवासियों एवं सरपंच के आग्रह को मान देकर भामाशाह कान्तिलाल जैन ने पानी की समस्या के समाधान के लिए स्वयं के खर्चे से ओपन वेल (कुआं) खुदवाने की सहमति दी तथा कुआ खुदवाने का कार्य शुरु किया, जो पुर्ण होने को है| कुएं में पानी मीठा एवं प्रचुर मात्रा में मिला है, जिसमें गांव में पानी की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो गई और जिससे ग्रामवासी बहुत खुश है। कुआ खुदवाने तथा बांधने के लिए करीब साढ़े सात लाख खर्च होने का अनुमान है। कान्तिलाल जैन ने पुर्व में अपने सरपंच के कार्यकाल में पंचायत के फंड के स्कुल बोर्डी, मडिया से मेरमण्डवाड़ा रास्ते पर नाला निर्माण, दुकाने, पानी की पाईप लाइन, पुराना कुआ रिपेयरिंग, खुदाई, नया कुआ खुदवाना एवं सीसी रोड सभी बहुत अच्छी गुणवत्ता के बनाये थे, जिसे ग्रामवासी आज भी याद करते है। उनकी पत्नी वसंती जैन सिरोही पंचायत समिति प्रधान रहे चुकी है। जैन हमेशा जनहित और जनसेवा में अग्रणी रहते हैं| समाजसेवा व सामाजिक सरोकारों से ओत-प्रोत भामाशाह कान्तिलाल जैन मडिया के नेक और सराहनीय कार्य के लिए ग्रामीणों ने आभार जताते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
No comments:
Post a Comment