कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए बनेगा पैकेज- गहलोत
जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राजस्थान में कोरोना महामारी से अनाथ हुए बच्चों के लिए विशेष सहायता पैकेज तैयार किया जा रहा है ताकि वे अपने जीवन में विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों में सुरक्षित महसूस कर सके। इस विनाशकारी वायरस ने हमारे देश के कई अबोध बच्चों की ज़िन्दगियों पर भी कुप्रभाव डाला। कुछ बच्चों ने अपने पिता को खोया तो कोई मां के आंचल से दूर हो गया और कई ऐसे भी मामले आये जहाँ मासूमों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया। मुख्यमंत्री गहलोत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई राज्यमंत्री परिषद की बैठक में प्रदेश में कोविड प्रबंधन, वैक्सीनेशन, कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को संबल देने के लिए पैकेज जल्द तैयार करने तथा तीसरी लहर में संक्रमण के फैलाव को रोकने की तैयारियों आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि सरकार जनजीवन की रक्षा के लिए कटिबद्ध है और जनता को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री गहलोत ने राजस्थान सरकार के प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि सरकार सजग है और जनता की हर संभव सहायता करेगी। मंत्रिमंडल की बैठक में बताया गया कि राजस्थान में कोरोना महामारी की पहली लहर के समय जिन 33 लाख असहाय, निराश्रित एवं श्रमिक परिवारों को 3 हजार 500 रूपए प्रति परिवार की सहायता प्रदान की गई थी, उन्हें संबल देने के लिए इस वर्ष की एक हजार रूपए की दूसरी किश्त इसी जून माह में जारी कर दी जाएगी। इन परिवारों को एक हजार रूपए इस वर्ष की पहली किश्त अप्रैल माह में ही दी जा चुकी है। बैठक में बताया गया कि तीसरी लहर की तैयारियों के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर तक स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर किया जा रहा है, जिसके तहत पाइपलाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति तथा ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment