Post Page Advertisement [Top]
होमष्टमी के शुभ अवसर पर मुणोत परिवार सोजत सिटी की कुलदेवी नागणेच्या माता जी के मंदिर में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया
सोजत सिटी (पाली -राजस्थान) मुणोत भाईपा समिति के अध्यक्ष गोतमराज मुणोत ने बताया कि आज होमष्टमी के शुभ अवसर पर मुणोत परिवार की कुलदेवी नागणेच्या माता जी के मंदिर में शुभ मुहूर्त में ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस शुभ अवसर पर भव्य शौभा यात्रा निकाली गई । मंदिर जी में हवन धुमधाम से सम्पन्न हुआ । ध्वजारोहण हवन प्रसादी के कार्यक्रम के लाभार्थी श्रीमान डा हरकराज जी मोहनराज जी मुणोत परिवार ने लाभ लिया । इस शुभ अवसर पर चढबढकर श्रावक श्राविका ने भाग लिया । पुष्पतराज मुणोत , हुकमराज मुणोत, देवराज मुणोत , विजेन्द्रराज मुणोत, दिनेश मुणोत, नरपतराज एम मुणोत , दलपतराज मुणोत , शांतिचंद मुणोत, भोपाल मुणोत, कंवरलाल मुणोत, बुधराज मुणोत,आदि जन लोग उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Ashtami is a Very Auspicious Occasion May Mataji bestow her choicest blessings on the entire Munoth families and May all stay blessed ❤️
ReplyDelete